Shahdol News: स्वामी विवेकानंद जयंती पर संभागीय व्याख्यान का आयोजन

स्वामी विवेकानंद जयंती पर संभागीय व्याख्यान का आयोजन
  • विवेकपूर्ण वार्तालाप से ही पा सकते हैं सम्मान
  • शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सभागार में संभाग स्तरीय व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Shahdol News: स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पखवाड़ा अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सभागार में संभाग स्तरीय व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष महिला वित्त विकास निगम एवं समाजसेवी अमिता चपरा ने कहा कि विवेक और आनंद, ये दो शब्द हमारे जीवन के पथ प्रदर्शक हैं।

यदि हम विवेकपूर्ण ढंग से सोचें, बोलें और कार्य करें, तो न केवल हमारे जीवन में सुख और शांति होगी, बल्कि हम दूसरों के जीवन को भी आनंदित कर सकेंगे। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पांडे, डॉ. दिलीप तिवारी ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक जन अभियान परिषद प्रिया सिंह बघेल, नवांकुर संस्था प्रतिनिधि, समस्त परामर्शदाता, साहित्यकार, शिक्षाविद, समाजकार्य स्नातक-परास्नातक के छात्र-छात्राएं तथा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Created On :   20 Jan 2025 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story