- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- संभाग मुख्यालय शहडोल से देश की...
Shahdol News: संभाग मुख्यालय शहडोल से देश की आर्थिक राजधानी तक सीधी ट्रेन की डिमांड
- जीएम के दौरे में उठेगा मुंबई ट्रेन का मुद्दा
- प्रयागराज और वाराणसी के लिए सडक़ मार्ग पर शहडोल से रीवा के बीच खस्ताहाल सडक़ बड़ी बाधा है।
- शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक में एटीएम व गुणवत्तायुक्त भोजन की सुविधा।
Shahdol News: संभाग मुख्यालय शहडोल से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन की मांग को लेकर शहर का प्रतिनिधि मंडल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) महाप्रबंधक से मिलेगा। बताया जा रहा है एसईसीआर महाप्रबंधक का दौरा जल्द ही शहडोल में प्रस्तावित है। उल्लेखनीय है कि आदिवासी बहुल संभाग मुख्यालय शहडोल से देश के प्रमुख महानगरों तक सीधी ट्रेन की सुविधा नहीं होने से विकास की गति पर भी असर पड़ रहा है।
अंचल के लोग लंबे अरसे से देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के लिए सीधी ट्रेन की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में स्थानीय सांसद हिमाद्री सिंह के साथ ही विधायक व दूसरे जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगा चुके हैं।
इसलिए भी जरूरी है ट्रेन- शहर के सभ्रांत नागरिकों का कहना है कि शहडोल से दूसरे शहरों के बीच सडक़ कनेक्टिविटी भी बेहतर नहीं है। शहडोल से उमरिया के बीच एनएच-43 पर 73 किलोमीटर सडक़ 9 साल में नहीं बनी। इससे जबलपुर पहुंचना किसी चुनौती से कम नहीं है। दूसरा नजदीकी महानगर रायपुर के बीच भी सीधी सडक़ की सुविधा नहीं है। इसी प्रकार प्रयागराज और वाराणसी के लिए सडक़ मार्ग पर शहडोल से रीवा के बीच खस्ताहाल सडक़ बड़ी बाधा है।
शहडोल स्टेशन में इन सुविधाओं की दरकार
प्लेटफार्म एक से दो व तीन तक जाने के लिए रैंप का निर्माण, जिससे बुजुर्ग व मरीज यात्रियों की तकलीफ कम हो सके।
ट्रेन क्रमांक 18235-36 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल पैंसेजर ट्रेन का दोनों दिशाओं में विस्तार। इसमें बिलासपुर से आगे इतवारी और भोपाल से आगे इंदौर तक।
शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक में एटीएम व गुणवत्तायुक्त भोजन की सुविधा।
ट्रेन क्रमांक 11201-02 नागपुर-शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस को बालाघाट-गोंदिया मार्ग से चलाई जाए। वर्तमान में मार्ग परिवर्तित हो जाने से 15 घंटे से ज्यादा समय लग रहा है, इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।
ट्रेन क्रमांक 12851-52 बिलासपुर-चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस को बिलासपुर के बजाय शहडोल से चलाई जाए।
शहडोल रेलवे स्टेशन में वाशिंग पिट का निर्माण करवाया जाए, जिससे यहां से ट्रेने बनकर आसानी से संचालित हो सके।
प्रमुखता से रखेंगे मांग
शहडोल संभाग को मुंबई के लिए सीधी ट्रेन बहुत जरूरी है। देश में जिस भी छोटे शहर का विकास तेजी से हुआ है तो उसमें टे्रन सुविधा का बड़ा योगदान रहा है। हमारी मांग है कि या तो शहडोल से या फिर अंबिकापुर से शहडोल, उमरिया, कटनी, इटारसी होते हुए सीधी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।
राजेंद्र सोनी महामंत्री रेल यात्री संघ
मुंबई के लिए सीधी ट्रेन शहडोल संभाग की प्रमुख मांग है। हमारा संघ इस मांग को प्रमुखता से रखेगा। जीएम के दौरे से पहले संघ के सदस्यों की बैठक आयोजित कर तय करेंगे कि इस मांग को पूरा करने के लिए आगे क्या रणनीति अपनाई जाए।
संदीप अग्रवाल शहडोल संभाग नागरिक विकास मंच
एसईसीआर बिलासपुर मंडल की बैठक 22 नवंबर को बिलासपुर में प्रस्तावित है। इस बैठक में अन्य मांगों के साथ ही मुंबई के लिए सीधी ट्रेन की मांग को प्रमुखता से रखी जाएगी। अंचल के लोगों की इस मांग को रेलवे को गंभीरता से लेनी चाहिए और जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए।
सुनील खरे गुड्डु, सदस्य रेलवे सलाहकार मंडल बिलासपुर
Created On :   11 Nov 2024 6:48 PM IST