Shahdol News: सीएमएचओ ने तीन पूर्व सिविल सर्जन सहित पांच कर्मचारियों को जारी किया नोटिस

सीएमएचओ ने तीन पूर्व सिविल सर्जन सहित पांच कर्मचारियों को जारी किया नोटिस
  • डॉ. परिहार के 7 साल तक अतिरिक्त वेतनवृद्धि लेने और वसूली आदेश के 9 साल बाद भी राशि वापस जमा नहीं किए जाने का मामला
  • पांच कर्मचारियों को नोटिस जारी कर 4 दिसंबर को कार्यालय में प्रस्तुत होकर जवाब देने कहा गया है।

Shahdol News: जिला अस्पताल में पदस्थ तत्कॉलीन दंत चिकित्सक डॉ. जीएस परिहार मामले में सीएमएचओ कार्यालय से जिला अस्पताल में अलग-अलग समय पर रहे तीन सिविल सर्जन के साथ ही पांच कर्मचारियों को नोटिस जारी कर 4 दिसंबर को कार्यालय में प्रस्तुत होकर जवाब देने कहा गया है।

पत्र में शिकायतकर्ता विनोद त्रिपाठी के उस आरोप का हवाला दिया गया है जिसमें कहा गया है कि दंत चिकित्सक डॉ. जीएस परिहार द्वारा पत्नी का कूटनीतिक ढंग से ऑपरेशन कर नियमविरूद्ध तरीके से एक मई 2008 से वेतनवृद्धि का लाभ लिया गया।

इस मामले में 4 नवंबर 2015 से वसूली आदेश जारी होने के बाद आज दिनांक तक राशि की वसूली नहीं की गई। जवाब देने के लिए जिन्हे बुलाया गया है उनमें तत्कॉलीन सिविल सर्जन डॉ. उमेश नामदेव, डॉ. टीएन चतुर्वेदी, डॉ. एनपी द्विवेदी सहित प्रभारी लेखापाल बैजनाथ सिंह व धीरेंद्र श्रीवास्तव शामिल हैं। पत्र में कहा गया है कि शिकायत की जांच कर प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत किया जाना है, इसलिए समय पर कार्यालय पहुंचे।

Created On :   3 Dec 2024 3:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story