- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने तालाब...
Shahdol News: अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने तालाब व नदी तट पर हुई पूजा-अर्चना
- छठ महापर्व : आज उगते सूर्य को अर्घ्य
- जलाशयों की साफ सफाई कई दिनों पहले हो चुकी थी।
- शहर के मोहनराम तालाब, मुडऩा, बड़ी भीट आदि को सुंदर तरीके से सजाया संवारा गया।
Shahdol News: सूर्य की उपासना का छठ महापर्व जिले में भी उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। नहाय खाए के साथ शुरु हुआ व्रत-उपासना के बाद गुरुवार की शाम अस्ताचल हो रहे सूर्य को जलाशयों के बीच अर्घ्य देकर पूरा किया गया।
इसके बाद शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा का उपवास पूरा होगा। शाम होने के पहले ही जलाशयों के किनारे व्रतियों का पहुंचना शुरु हो चुका था। पूजा सामग्री लेकर बैंड बाजों के साथ लोग जलाशयों तक पहुंचे।
शहर के मोहनराम तालाब, मुडऩा, बड़ी भीट आदि को सुंदर तरीके से सजाया संवारा गया। जलाशयों की साफ सफाई कई दिनों पहले हो चुकी थी। पर्व के दूसरे दिन बुधवार को खरना में भक्तों ने भोग तैयार किया। शाम के समय भात, गुड़, लौकी की खिचड़ी का सेवन कर गुरुवार शाम भगवान सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा पूरी की।
Created On :   8 Nov 2024 2:14 PM IST