- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- रामनवमी पर जवारा विसर्जन के साथ...
Shahdol News: रामनवमी पर जवारा विसर्जन के साथ चैत्र नवरात्रि का समापन

- भये प्रकट कृपाला..प्राकट्योत्सव पर रामजी की निकली सवारी
- ब्यौहारी में भगवान राम जन्मोत्सव मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया।
- माता काली जी की प्रतिमा के साथ जवारों की शोभा यात्रा निकली।
Shahdol News: चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन रविवार को समूचा जिला श्रीराम की भक्ति में लीन रहा। रामनवमी के साथ ही चैत्र नवरात्रि का समापन भी हो गया। जिले भर में रविवार को जगत जननी मां जगदंबा की उपासना के साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों और गलियां में श्रीराम के जयकारों की गूंज रही। मंदिरों व घरों में भये प्रकट कृपाला, दीन दयाला, कौशल्या हितकारी.. की गूंज रही।
इसके अलावा श्रीराम की सवारी के रूप में शोभायात्राएं निकाली गईं। साथ ही जवारा जुलूश में काली खप्पर का नृत्य मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे। इसके पूर्व नवमी तिथिह पर मंदिरों व घरों देवी उपासकों द्वारा पूर्जा अर्चना की गई। कन्या भोज के बाद भंडारे का प्रसाद वितरित किए गए। देवी मंदिरों से निकाले गए जवारों का जलाशयों में पूजा अर्चना के बाद विसर्जन किए गए।
सोहागपुर में निकली रामजी की सवारी- सरकारी मंदिर के नाम से ख्याति प्राप्त राम जानकी मंदिर सोहागपुर में रामनवमी पर्व परंपरागत श्रद्धा एवं उल्लास के साथ विभिन्न वाद्य यंत्रों एवं आतिशबाजी के साथ मनाया गया। प्राकट्योत्सव के बाद श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसने शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। बड़ी संख्या में लोगों ने डीजे की धुन के साथ भगवान श्री राम के प्रति आस्था व्यक्त किया। रथ यात्रा जय स्तंभ, पुराना बस स्टैंड से वापस राम जानकी मंदिर पहुंची।
धनपुरी : राम रथ और खप्पर वाली के साथ निकले जवारे-
श्रीरामनवमी एवं चैत्र नवरात्रि की दुर्गा नवमी पर ऐतिहासिक मां ज्वालामुखी मंदिर प्रांगण से शाम 6 बजे रथ पर भगवान श्रीराम, लक्ष्मण एवं हनुमान जी की आकर्षक झांकी निकाली गई। जुलूस के आगे-आगे काली नृत्य और केसरिया ध्वज थामे युवाओं की टोली नगर के प्रमुख मार्गों से चल रहे थे। काली नृत्य की साथ जुलूस आजाद चौक से झिरिया स्कूल पुरानी बस्ती होते हुए पुन: ज्वालामुखी मंदिर पहुंची, जहां जवारा विसर्जन किया गया।
ज्वालामुखी मंदिर से 3 हजार 1 सौ जवारों का जुलूस आधा किलोमीटर लंबा था, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, महिलाएं और युवाओं ने सहभागिता निभाई। इसी तरह अन्य जवारा जुलूस विभिन्न स्थलों से निकाली गई, जो ज्वालामुखी कलश विसर्जन के लिए पहुंचे। मां ज्वालामुखी मंदिर में इस वर्ष भी रामनवमी के दूसरे दिन 7 अप्रैल को सुबह 11 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। बिलियस नंबर 1 काली मंदिर के अध्यक्ष एसपी सिंह ने बताया कि जवारा जुलूस 7 अप्रैल को और भंडारा 9 अप्रैल को मंदिर प्रांगण में होगा। जवारा जुलूस शाम 6 बजे निकाली जाएगी।
ब्यौहारी : काली नृत्य के साथ जवारा विसर्जन-
ब्यौहारी में भगवान राम जन्मोत्सव मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया। साथ ही माता काली जी की प्रतिमा के साथ जवारों की शोभा यात्रा निकली। नगर भ्रमण के साथ जवारों का विर्सजन किया गया। देवी मंदिर मढुलिन से जवारे काली प्रतिमा के साथ व काली नृत्य के बीच शोभा यात्रा निकली। बनसुकली चौराहा, न्यू मार्केट, चुगींनाका से गायत्री मंदिर, राधा कृण्ण मंदिर, राम जानकी मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर, पंचायत मंदिर रोड होते हुए शोभा यात्रा निकली।
Created On :   7 April 2025 1:40 PM IST