Shahdol News: उखडऩे लगी महीने भर पहले बनी सीसी रोड की गिट्टी

उखडऩे लगी महीने भर पहले बनी सीसी रोड की गिट्टी
  • पटरी भराई न होने से टूट रही सडक़ भी, लोगों ने की गुणवत्ता जांच की मांग
  • शहर में होने वाले दूसरे निर्माण कार्यों में भी गुणवत्ता पर सवाल उठते रहे हैं।
  • नगर पालिका कार्यालय परिसर में भवन निर्माण के दौरान लेटलतीफी से लोग परेशान हैं।

Shahdol News: नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 25 स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी की नव निर्मित सडक़ की गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे हैं, क्योंकि सडक़ बने हुए अभी महीने भर नहीं हुए कि गिट्टियां उखडऩे लगी हैं। इसके अलावा पटरी की भराई नहीं होने से किनारों पर सडक़ टूटने लगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्य के समय गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया, जिसको देखकर लग रहा है सडक़ अधिक दिनों तक टिकने वाली नहीं है। कालोनीवासियों ने गुणवत्ता की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

गुणवत्ता पर उठते रहे हैं सवाल-

शहर में होने वाले दूसरे निर्माण कार्यों में भी गुणवत्ता पर सवाल उठते रहे हैं। नगर पालिका कार्यालय परिसर में भवन निर्माण के दौरान लेटलतीफी से लोग परेशान हैं। यहां लंबे समय तक पार्क बंद रहने से नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

सोहागपुर में सीसी सडक़ निर्माण के दौरान मानकों को ताक पर रखकर काम के विरोध में वार्डवासी ने आपत्ति दर्ज करवाई। नगर पालिका में शिकायत दर्ज करवाकर गुणवत्ता का पालन करवाने की मांग रखी। लल्लू सिंह चौक से बसस्टैंड के बीच निर्माणाधीन मॉडल रोड में भी गुणवत्त्ता पर लगातार सवाल उठते रहे हैं।

सीसी रोड में उड़ती धूल से परेशानी

कालोनीवासी नई बनी सीसी रोड से उड़ती धूल से भी परेशान हैं। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि सीमेंट की क्वालिटी अथवा मात्रा में कोताही के चलते वाहनों के चलने से सडक़ टूटकर गिट्टी तो बाहर आ ही रही है सीमेंट के साथ उसमें मिले रेत के कण हवा के साथ गुबार के रूप में उड़ते रहते हैं। तराई के समय डाली गई मिट्टी तो कब का उड़ चुकी, अब सडक़ का सीमेंट धूल के रूप में लोगों को परेशान कर रही है।

कल ही सडक़ की कोर जांच कराई जाएगी। यदि गुणवत्ता की कमी पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। पटरी भराई के लिए भी ठेकेदार को कहा जाएगा।

शरद द्विवेदी, उपयंत्री नगरपालिका

Created On :   16 Dec 2024 6:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story