Shahdol News: भास्कर इंपैक्ट-चेंजिंग रूम के साथ ही पीने के लिए ठंडे पानी की भी सुविधा

भास्कर इंपैक्ट-चेंजिंग रूम के साथ ही पीने के लिए ठंडे पानी की भी सुविधा
  • विचारपुर : टॉयलेट में पानी का इंतजाम जल्द
  • व्यवस्था देख रहे कर्मचारियों ने बताया कि टॉयलेट में पानी की व्यवस्था बुधवार तक हो जाएगी
  • कुंडे परिवार के साथ गांव के ज्यादातर लोग पहले इसी मैदान में अभ्यास कर देश और प्रदेश तक इस गांव का नाम रोशन किया।

Shahdol News: विचारपुर खेल मैदान में फुटबाल का अभ्यास करने के लिए आने वालीं महिला खिलाडिय़ों के लिए सामुदायिक भवन के टॉयलेट की सफाई मंगलवार को की गई। सामुदायिक भवन के तीन कमरों में से एक कमरे को चेंजिंग रूम के रूप में तैयार किया जाएगा। हालांकि यहां दो कमरों में एक में कुर्सी व दूसरे कमरे में बड़ी पेटी के साथ ही अन्य सामग्री रखी है।

व्यवस्था देख रहे कर्मचारियों ने बताया कि टॉयलेट में पानी की व्यवस्था बुधवार तक हो जाएगी, इसके बाद जरूरत पडऩे पर खिलाड़ी उपयोग कर सकेंगे। वर्तमान में जरूरत पड़ी तो खिलाडिय़ों की परेशानी बढ़ जाती है। सबसे ज्यादा समस्या बालिकाओं को होती है। इसके साथ ही खिलाडिय़ों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था डीआईजी सविता सुहाने के सहयोग से उपलब्ध करवाई जा रही है। वाटर कूलर लगाने का काम भी बुधवार तक पूरा हो जाएगा।

परंपरागत मैदान अनदेखी का शिकार

विचारपुर गांव में फुटबाल लोगों की रगों की दौड़ता है तो इसमें बड़ा योगदान परंपरागत मैदान का है, जहां सुरेश कुंडे ने 40 साल पहले गांव के लोगों को जोडक़र फुटबाल के खेल से जोड़ा।

कुंडे परिवार के साथ गांव के ज्यादातर लोग पहले इसी मैदान में अभ्यास कर देश और प्रदेश तक इस गांव का नाम रोशन किया। यह परंपरागत मैदान अब अनदेखी का शिकार होकर रह गया है। यहां अभ्यास करने वाले खिलाड़ी बताते हैं कि मैदान को समतल करने के साथ ही गड्ढों को भरने की जरूरत है।

Created On :   9 April 2025 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story