Shahdol News: शहडोल से जबलपुर के बीच बेहतर कनेक्टिविटी बड़ी समस्या

शहडोल से जबलपुर के बीच बेहतर कनेक्टिविटी बड़ी समस्या
  • सडक़ें है नहीं, ट्रेन और बस की टाइमिंग खराब
  • आदिवासी बहुल संभाग को समीप के बड़े शहरों से जोडऩे में कुप्रबंधन बढ़ा रही परेशानी
  • शहडोल से जबलपुर व रायपुर के बीच फोरलेन सडक़ होनी चाहिए।

Shahdol News: शहडोल में रहने वाले लोगों को जरूरत पडऩे पर समीप के बड़े महानगरों तक जाना पड़ जाए तो बेहतर कनेक्टिविटी का न होना अब बड़ी समस्या बन गई है। उद्योग धंधे से जुड़े लोगों के साथ ही बड़े कारोबारी, प्रोफेशनल्स व अधिकारियों को हवाई सेवा की जरूरत पडऩे पर जबलपुर व रायपुर हवाई अड्डों तक पहुंचना किसी चुनौती से कम नहीं है।

आदिवासी बहुल संभाग में रहने वाले लोगों को सरकारी कामकाज से लेकर खरीदारी, इलाज व न्यायालयीन काम से नजदीकी महानगरों तक अचानक जाना पड़ जाए तो ट्रेन में भीड़ के कारण सीटें नहीं मिलती। बसों की टाइमिंग ऐसी है कि लोगों का समय अनावश्यक बर्बाद होता है।

जबलपुर पहुंचना इसलिए मुश्किल

शहडोल से उमरिया, सिहोरा होते हुए कुल दूरी 190 किलोमीटर ही है, लेकिन सडक़ इतनी खराब है कि लोग वाया कटनी 240 किलोमीटर की दूरी तय करने विवश हैं।

सडक़ परिवहन सेवा के नाम पर शहडोल से एक बस रात में 9.30 बजे छूटती है, जो डिंडोरी होकर सुबह जबलपुर पहुंचती है। वापसी में यह बस रात में 8 बजे के बाद है। शहडोल से एक भी ऐसी बस सेवा नहीं है जो कार्यालयीन समय पर जबलपुर पहुंचती हो और वापसी की टाइमिंग भी उपयुक्त हो।

शहडोल से जबलपुर के लिए डेली ट्रेन चार ही हैं। इनमें शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस को आए दिन रद्द कर देने से यात्री परेशान हैं। शेष तीन ट्रेनों में अमरकंटक और नर्मदा एक्सप्रेस रात में जबलपुर पहुंचती है तो अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस के पहुंचने का समय शाम को 3 बजे है। डेली चलने वाली इन ट्रेनों में सीट का नहीं मिलना भी बड़ी समस्या है।

जरूरी मांग

शहडोल से जबलपुर व रायपुर के बीच फोरलेन सडक़ होनी चाहिए। जिससे एयरपोर्ट पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगे। बस और ट्रेनों की टाइमिंग भी लोगों की सहूलियत को ध्यान रखकर तैयार किया जाए।

जबलपुर एयरपोर्ट व रायपुर से बस सेवा प्रारंभ की जानी चाहिए। जिससे लोग कम पैसे में बस से एयरपोर्ट पहुंचकर हवाई सेवाओं का लाभ ले सकें। अभी एयरपोर्ट जाने में कार में ही कई हजार रूपए खर्च हो जाते हैं।

शहडोल से जबलपुर के बीच अच्छी सडक़ जरूरी है। सडक़ ऐसी हो जहां कहीं से भी मवेशी सडक़ पर न आते हों। जिससे लोग बिना रूके कम से कम समय में एयरपोर्ट पहुंच सकें।

- सुशील सिंघल सीए शहडोल

शहडोल से जबलपुर व रायपुर के बीच ट्रेनों की टाइमिंग कार्यालयीन समय व हवाई सेवाओं को ध्यान रखकर तैयार किया जाए, जिससे यात्रियों का समय बर्बाद नहीं हो।

- राजेंद्र सोनी महामंत्री रेल यात्री संघ शहडोल

जबलपुर के लिए कटनी की ओर से एक भी सीधी बस सेवा नहीं है। लोगों को कटनी से बस बदलकर जबलपुर जाना पड़ता है। सडक़ खराब होने के कारण भी जबलपुर तक बसें नहीं चल रही है।

- महंत गौतम, अध्यक्ष बस एसोसिएशन शहडोल

जबलपुर एयरपोर्ट से हवाई सेवा का लाभ लेने के लिए शहडोल सबसे कम दूरी का शहर है। बस जरूरी है कि सडक़ें अच्छी हो और ट्रेन व बस की टाइमिंग लोगों की सुविधा के अनुकूल हो।

- राजेश गुप्ता, संरक्षक ऑटोमोबाइल संघ शहडोल

Created On :   8 Nov 2024 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story