- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- इमरजेंसी के दौरान भी नहीं मिलती...
Shahdol News: इमरजेंसी के दौरान भी नहीं मिलती एम्बुलेंस की सुविधा
- दिखावा बने जिला चिकित्सालय में मौजूद सभी वाहन
- कुछ दिनों पहले ही वेंटिलेटर सहित सर्व सुविधायुक्त एएलएस एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई गई थी
- प्रबंधन की ओर से कहा गया कि कंपनी को सुधार के लिए कहा गया है।
Shahdol News: जिला चिकित्सालय में मौजूद एम्बुलेंस वाहनों के रख रखाव पर भले लाखों रुपए खर्च किए जाते हों, लेकिन इमरजेंसी के दौरान सुविधा नहीं मिल पाती। कभी वाहन की खराबी, कभी चालकों की समस्या तो कभी वीआईपी ड्यूटी के नाम पर सुविधा उपलब्ध कराने से इंकार कर दिया जाता है। गुरुवार की रात को भी ऐसा ही हुआ, जब एक मरीज को बाहर ले जाना था, लेकिन कहा गया कि एक वाहन की स्थिति बाहर जाने लायक नहीं है, जबकि सामान्य एम्बुलेंस के लिए उस समय चालक की समस्या बताई गई।
इस प्रकार मरीज को निजी एम्बुलेंस का सहारा लेना पड़ा। ऐसी स्थिति आए दिन निर्मित होती है। जबकि एम्बुलेंस मरीजों की सुविधा के लिए ही होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। वाहनों के रख रखाव व मरीजों को सुविधा के लिए अस्पताल में सहायक प्रबंधक की पृथक से नियुक्ति की गई है, लेकिन उनके द्वारा भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
नए वाहन में ही खराबी
कुछ दिनों पहले ही वेंटिलेटर सहित सर्व सुविधायुक्त एएलएस एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई गई थी, लेकिन बताया जा रहा है कि उसकी स्टेयरिंग में कुछ खराबी है। जिसे बहुत दूर तक नहीं ले जाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इसी एम्बुलेंस को सीएम प्रवास के दौरान लगाया गया था।
कहा जा रहा है कि यदि इमरजेंसी में दूर तक ले जाने की स्थिति बनती तो क्या होता। प्रबंधन की ओर से कहा गया कि कंपनी को सुधार के लिए कहा गया है। सवाल उठाए जा रहे हैं कि जब वाहन में खराबी थी तो उसे सडक़ पर उतारकर हरी झंडी क्यों दिखाई गई।
Created On :   18 Jan 2025 2:19 PM IST