- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- पुत्र का विवाह तय करने जा रहे पिता...
Shahdol News: पुत्र का विवाह तय करने जा रहे पिता की सडक़ हादसे में मौत
By - Bhaskar Hindi |20 Jan 2025 7:13 PM IST
- घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
- पुलिस के अनुसार परिवार के अन्य चार पहिया वाहन में थे।
Shahdol News: परिवार में विवाह की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब पुत्र का विवाह तय करने जा रहे पिता की सडक़ हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गोहपारू थाना क्षेत्र के लौड़ी गांव निवासी रामनरेश अपने पुत्र की शादी तय करने के पहले ओली की रस्म पूरी करने करकी जा रहा था।
पुलिस के अनुसार परिवार के अन्य चार पहिया वाहन में थे। वाहन में जगह न होने की वजह से रामनरेश अपने एक रिश्तेदार के साथ मोटरसाइकिल से करकी के लिए रवाना हुआ। तभी रास्ते में जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के सामने कोयले से लोड ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बाइक सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर कार्यवाही शुरू कर दी है। मर्ग कायम कर पड़ताल की जा रही है।
Created On :   20 Jan 2025 7:13 PM IST
Next Story