Shahdol News: फाइनल मैच खत्म होने के बाद आपस में ही जा भिड़े फुटबाल खिलाड़ी

फाइनल मैच खत्म होने के बाद आपस में ही जा भिड़े फुटबाल खिलाड़ी
  • विवाद के बाद मारपीट की नौबत आने के पहले पुलिस ने किया बीचबचाव
  • गौरतलब है कि इस दौरान मौके पर राज्यमंत्री और विधायक भी मौजूद रहे।
  • खिलाडिय़ों के आपस में भिडऩे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

Shahdol News: धनपुरी में आयोजित अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट के समापन पर रविवार को जमकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। फाइनल मैच समाप्ति के तुरंत बाद दोनों टीमों के खिलाडिय़ों बीच विवाद होने लगा। पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया।

खिलाडिय़ों के आपस में भिडऩे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अमलाई थाना क्षेत्र के सुभाष स्टेडियम में धनपुरी नगर पालिका ने टूर्नामेंट आयोजित किया था। फाइनल मैच सांई सेंटर कोल्लम केरला और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया स्पोर्ट क्लब मुंबई के बीच खेला जा रहा था।

इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों टीम के खिलाडिय़ों के बीच विवाद हो गया। इधर, मैच खत्म होते ही दोनों टीम के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। खिलाडिय़ों में जमकर तू-तू, मैं-मैं होने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया।

गौरतलब है कि इस दौरान मौके पर राज्यमंत्री और विधायक भी मौजूद रहे। किस बात लेकर खिलाडिय़ों में विवाद हुआ, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। चर्चा रही कि मामला बिगडऩे से पहले ही पुलिस ने शांत करा लिया, वरना खिलाडिय़ों के बीच मारपीट भी हो सकती थी।

Created On :   20 Jan 2025 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story