Shahdol News: रेल सुविधाओं के लिए आगे आए नागरिक

रेल सुविधाओं के लिए आगे आए नागरिक
  • रेलमंत्री से चर्चा कर शहडोल के लिए जरूरी सुविधाओं की पूर्ति जल्द से जल्द करवाई जाए।
  • शहडोल में डीआरएम कार्यालय खोला जाए।
  • वर्तमान में मार्ग परिवर्तित हो जाने से 15 घंटे से ज्यादा समय लग रहा है

Shahdol News: आदिवासी बहुल शहडोल संभाग मुख्यालय में रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर जागरूक नागरिक आगे आए। सोमवार देर शाम महात्मां गांधी स्टेडियम में बैठक आयोजित हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि शहडोल में रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सौंपेंगे।

मांग रखेंगे कि रेलमंत्री से चर्चा कर शहडोल के लिए जरूरी सुविधाओं की पूर्ति जल्द से जल्द करवाई जाए। बैठक में संदीप अग्रवाल, राजेश गुप्ता, नवोद चपरा, शिव अग्रवाल, पवन पांडेय, अजय बिजरा सहित बड़ी संख्या में शहर के नागरिक मौजूद रहे।

इन मांगों पर चर्चा- शहडोल से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा। सुपरफास्ट ट्रेन शहडोल या फिर अंबिकापुर से प्रारंभ होकर शहडोल संभाग से कटनी, जबलपुर, इटारसी होते हुए सुबह 9 बजे मुंबई पहुंचे।

- ट्रेन क्रमांक 12851-52 बिलासपुर-चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस को बिलासपुर के बजाय शहडोल से चलाई जाए।

- शहडोल में डीआरएम कार्यालय खोला जाए। जिससे शहडोल-रीवा, शहडोल-मंडला नई रेल लाइन के साथ ही अंचल में रेल सुविधाओं के लिए विस्तृत कार्ययोजना बन सके।

- प्लेटफार्म एक से दो व तीन तक जाने के लिए रैंप का निर्माण, जिससे बुजुर्ग व मरीज यात्रियों की तकलीफ कम हो सके। शहडोल रेलवे स्टेशन में वाशिंग पिट का निर्माण करवाया जाए, जिससे यहां से ट्रेने बनकर आसानी से संचालित हो सके। शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक में एटीएम व गुणवत्तायुक्त भोजन की सुविधा।

- ट्रेन क्रमांक 18235-36 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल पैंसेजर ट्रेन का दोनों दिशाओं में विस्तार। इसमें बिलासपुर से आगे इतवारी और भोपाल से आगे इंदौर तक।

- ट्रेन क्रमांक 11201-02 नागपुर-शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस को बालाघाट-गोंदिया मार्ग से चलाई जाए। वर्तमान में मार्ग परिवर्तित हो जाने से 15 घंटे से ज्यादा समय लग रहा है, यात्रियों को परेशानी हो रही है।

Created On :   12 Nov 2024 8:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story