Shahdol News: युवक ने लगाई फांसी, चर्चा-दोस्त ने शेयर मार्केट में गवाएं लाखों

युवक ने लगाई फांसी, चर्चा-दोस्त ने शेयर मार्केट में गवाएं लाखों
  • युवक ने लगाई फांसी
  • चर्चा-दोस्त ने शेयर मार्केट में गवाएं लाखों

Shahdol News: जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक एक मुदरिया टोला निवासी 26 वर्षीय अभिषेक सिंह नामक युवक ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। वह नगर परिषद ब्यौहारी में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। बताया जा रहा है कि शेयर मार्केट में उसके किसी दोस्त द्वारा लाखों रुपए लगवाए गए, वह पहले से ही कर्ज में था, शायद इसी वजह से उसने आत्मघाती कदम उठाया। मृतक के परिजनों को जब मामले की जानकारी लगी तो शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद घर ले जाते समय रास्ते में चुंगी नाका के पास हंगामा भी किया। पुलिस ने किसी तरह समझाइश देकर मामले को शांत कराया।

जानकारी के अनुसार जान पहचान के अमलाई निवासी एक युवक ने अभिषेक को शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट कर चंद महीने में लाखों रुपए कमाने का ख्वाब दिखाया। एक लाख रुपए लेकर सवा लाख रुपए लौटाए भी। भरोसा जीतकर उस युवक ने अभिषेक से कई बार में करीब 18 लाख रुपए इन्वेस्ट करा डाला। फिर पैसा देने में टाल मटोल करने लगा। 10 लाख लौटा दिया। बाकी आठ लाख का मामला थाना तक पहुंच गया। आपसी सहमती से अभिषेक को सात लाख रुपए का चेक दिया वह भी बैंक से बाउंस हो गया। हालांकि पुलिस की ओर से शेयर मार्केट के नाम पर पैसा लेने वाले युवक के बारे में कुछ नहीं बताया गया। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

Created On :   23 Jan 2025 4:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story