Shahdol News: जहर से महिला की मौत, सड़क दुर्घटना में घायल बालिका और बिल्डिंग से गिरे युवक ने तोड़ा दम

जहर से महिला की मौत, सड़क दुर्घटना में घायल बालिका और बिल्डिंग से गिरे युवक ने तोड़ा दम
  • जहर से महिला की मौत
  • सड़क दुर्घटना में घायल बालिका और बिल्डिंग से गिरे युवक ने तोड़ा दम
  • तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसे

Shahdol News: जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बटकाखापा की एक महिला ने दम तोड़ दिया। महिला ने अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन किया था। दूसरा मामले में सडक़ दुर्घटना में घायल बालिका ने शनिवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीसरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के इमलीखेड़ा का है। यहां शनिवार को निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करते वक्त गिरे एक युवक की मौत हो गई। तीनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलों को जांच में लिया है।

जहर के सेवन से गंभीर महिला की मौत-

एएसआई राजकुमार सनोडिया ने बताया कि बटकाखापा के ग्राम कोहपानी निवासी ३६ वर्षीय दिलवती पति शेरलाल कड़पे ने अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया था। परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। इलाज के दौरान शुक्रवार रात को दिलवती ने दम तोड़ दिया। शनिवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।

ट्रैक्टर की टक्कर से घायल बालिका की मौत-

एएसआई राजकुमार सनोडिया ने बताया कि २० मार्च को उमरेठ के ग्राम बेड़ीढाना निवासी १४ वर्षीय दिव्या पिता विसराम उईके परिचितों के साथ देवरानीदाई मेला गई थी। यहां से लौटते वक्त उन्हें एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया था। हादसे में गंभीर घायल दिव्या को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह दिव्या की मौत हो गई।

बिल्डिंग से गिरा युवक, मौत-

पुलिस ने बताया कि मोहखेड़ के बीसापुर निवासी ३२ वर्षीय पवन पिता देवी सिंह बनोलिया राज मिस्त्री का काम करता था। पवन ईमलीखेड़ा में एक बिल्डिंग में काम कर रहा था। शनिवार दोपहर को काम करते वक्त पवन बिल्डिंग से नीचे गिर गया था। पवन को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में कुछ लोग हादसे का एक्सीडेंट बता रहे थे।

खड़े डंपर से टकराया बाइक सवार, गंभीर-

चौरई टीआई जीएस उईके ने बताया कि शनिवार रात समसवाड़ा शुगर फैक्ट्री के समीप सडक़ पर खड़े डंपर से बाइक सवार जा टकराया। हादसे में बाइक सवार मोहगांव निवासी ४० वर्षीय ईश्वरी प्रसाद पिता मुन्नालाल वर्मा को गंभीर चोट आई है। चौरई अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Created On :   30 March 2025 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story