Shahdol News: सनातन एकता के नारे के साथ निकला जुलूस, रघुराज स्कूल से कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया ज्ञापन

सनातन एकता के नारे के साथ निकला जुलूस, रघुराज स्कूल से कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया ज्ञापन
  • सनातन एकता के नारे के साथ निकला जुलूस
  • रघुराज स्कूल से कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया ज्ञापन

Shahdol News: बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध के मुद्दे पर बुधवार को शहडोल शहर स्थित रघुराज स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। सनातन चेतना मंच के तत्वाधान में आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने बंगलादेश में हिंदू, बौद्ध और ईसाई समुदाय पर हो रहे अत्याचारों का विरोध किया। कहा कि बंगलादेश में खुलेआम मानव अधिकारों का उलंघन हो रहा है। धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों का नुकसान हो रहा है। जब बंगलादेश बना तब वहां 22 प्रतिशत हिंदू थे, अब वहां 7.9 प्रतिशत ही शेष बचे हैं।

यह भी पढ़े -कृषि विज्ञान केंद्र पन्ना के वैज्ञानिक और कर्मचारी हड़ताल पर, वेतन समानता और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन

5 अगस्त को फैली हिंसा के दौरान बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय को लक्ष्य बनाकर हत्याएं की गई। रघुराज स्कूल के समीप कार्यक्रम उपरांत सभा में मौजूद लोग जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अलग-अलग समाज से बड़ी संख्या में शहर व आसपास गांव व कस्बे के नागरिक मौजूद रहे।

यह भी पढ़े -आयुष्मान कार्ड बनवाने में लापरवाही पर सीएचओ, एएनएम व आशा सुपरवाईजर पर कार्यवाही

Created On :   6 Dec 2024 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story