- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- ब्यौहारी में ढाई लाख का गांजा,...
Shahdol News: ब्यौहारी में ढाई लाख का गांजा, धनपुरी में नशीले इंजेक्शन जब्त
![ब्यौहारी में ढाई लाख का गांजा, धनपुरी में नशीले इंजेक्शन जब्त ब्यौहारी में ढाई लाख का गांजा, धनपुरी में नशीले इंजेक्शन जब्त](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/09/1393026-shahdol.webp)
- दोनों मामलों के आरोपियों में महिलाएं भी शामिल
- आरापियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरापियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
Shahdol News: मादक पदार्थ एवं प्रतिबंधित नशीले कारोबार में महिलाओं की संलिप्तता बढ़ती जा रही है। जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गांजा एवं नशीले इंजेक्शन के खिलाफ हुई पुलिस की कार्रवाई में महिलाएं भी आरोपी के रूप में सामने आई हैं। ब्यौहारी पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में जब्त ढाई लाख रुपए के गांजा मामले के तीन आरोपियों में एक महिला व इंजेक्शन जब्ती की धनपुरी पुलिस कार्रवाई में महिला आरोपी है।
स्कूटी से गांजा की तस्करी
ब्यौहारी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि स्कूटी में गांजा रखकर कुछ लोग शहडोल तरफ से ब्यौहारी की ओर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम गठित कर शहडोल-रीवा मार्ग में न्यू बरौंधा के पास नाकाबंदी की गई। उसी समय वहां से निकल रहे स्कूटी क्रमांक एमपी 18 एस 3174 में बैठे दो पुरूष एवं एक महिला को रोका गया। स्कूटी चालक यशवन्त पटेल 23 वर्ष पिता रामकिशोर पटेल निवासी ग्राम बिजहा, पीछे बैठा पुष्पेन्द्र पटेल 26 वर्ष पिता मिथलेश पटेल निवासी ग्राम खड्डा तथा राजकुमारी पटेल 27 वर्ष पति सुनील पटेल निवासी ग्राम झरौसी की तलाशी में ट्राली बैग में 23 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती 258000 रुपए का जब्त किया गया।
आरापियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरापियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। यह कार्रवाई थाना प्रभारी अरूण पाण्डेय के नेतृत्व में एसआई मोहन पडवार, एएसआई गया प्रसाद कन्नौजे, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र उपाध्याय, आरक्षक संजय द्विवेदी, अमृत यादव, सुखदेव सिंह, अजीत यादव, माधुरी साहू, योगेन्द्र पाण्डेय एवं पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा की गई।
महिला से इंजेक्शन बरामद
धनपुरी पुलिस को सूचना मिली कि कच्छी मोहल्ला में महिला नशीले इंजेक्शन बिक्री करने के लिए रखा है। पुलिस टीम ने दबिश देकर मकतून बी उर्फ खैरहा वाली 43 वर्ष पति मो. असलम निवासी वार्ड नंबर 16 कच्छी मोहल्ला के घर के पीछे बाड़ी से 100 नग नशीले इंजेक्शन कीमती 2730 रूपये व एक मोबाइल जब्त किया।
आरोपिया के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। मामले से संबंधित दो आरोपी फरार हैं। आरोपिया पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के मामलों में जेल जा चुकी है।
Created On :   9 Jan 2025 6:08 PM IST