Shahdol News: गणतंत्र समारोह में विशेष अतिथि होंगी जिले की 6 आशाएं

गणतंत्र समारोह में विशेष अतिथि होंगी जिले की 6 आशाएं
  • स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य पर राज्य स्तर से हुआ चयन, आज रवाना होंगी दिल्ली
  • मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान कार्ड व टीबी के निक्षय अभियान में भागीदारी की।
  • दिल्ली में उनकी सुविधा के लिए प्रत्येक 10 आशा पर एक-एक लायजनिंग आफीसर तैनात रहेंगे।

Shahdol News: देश की राजधानी में 26 जनवरी को आयोजित हो रहे गणतंत्र दिवस समारोह में जिले की 6 आशा कार्यकत्र्ताएं बतौर विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी। केंद्र सरकार की विविध योजनाओं में उल्लेखनीय कार्य करने पर राज्य स्तर से उनका चयन किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा इन्हें बतौर अतिथि के रूप में न केवल आमंत्रित किया गया है, बल्कि उनके आने-जाने, ठहरने की व्यवस्था की गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि जिन आशा कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है उनमें ग्राम देवरी निवासी राजकुमारी सिंह गोंड़, रेखा सिंह ग्राम पपरेड़ी, सीता रजक ग्राम खडुहली, मीना सिंह ग्राम कचहर, बबली सिंह एवं राजदुलारी सिंह के नाम शामिल हैं। उक्त सभी आशा कार्यकर्ता 24 जनवरी को सुबह 10 बजे हमसफर ट्रेन से रवाना होंगी। कटनी से संपर्क क्रांति से दिल्ली पहुंचेगी। सभी आशा कार्यकर्ता अपने पतियों के साथ आमंत्रित हुईं हैं। दिल्ली में उनकी सुविधा के लिए प्रत्येक 10 आशा पर एक-एक लायजनिंग आफीसर तैनात रहेंगे।

ऐसे हुआ चयन

गणतंत्र समारोह के लिए चयनित आशा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्य पद्वति एवं राष्ट्रीय योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया। डीसीएम राजू गुप्ता ने बताया कि जिले में 1141 आशा कार्यकर्ता हैं, इनमें से 6 का चयन इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने चयन के लिए जारी 7 बिदुओं पर खरा उतरीं। जिसके तहत संस्थागत सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा देने, गैर संचारी रोगों को लेकर 30 से 49 वर्ष के महिला-पुरुषों का समय पर स्क्रीनिंक कर उपचार दिलाने सहित अन्य योजनओं में कार्य किया गया।

मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान कार्ड व टीबी के निक्षय अभियान में भागीदारी की। अवैतनिक आशा कार्यकर्ताओं को बेहतर कार्य के अनुसार मानदेय मिलता है, जिसकी पूरी जानकारी विभाग के पोर्टल पर रहती है। इसी के आधार पर राज्य स्तर से उनका चयन किया गया है।

Created On :   25 Jan 2025 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story