- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- अधिवक्ता संघ चुनाव में 454 ने की...
Shahdol News: अधिवक्ता संघ चुनाव में 454 ने की वोटिंग, 26 अनुपस्थित
![अधिवक्ता संघ चुनाव में 454 ने की वोटिंग, 26 अनुपस्थित अधिवक्ता संघ चुनाव में 454 ने की वोटिंग, 26 अनुपस्थित](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/01/10/1393422-whatsapp-image-2025-01-10-at-110455-am.webp)
- मतगणना के बाद आज होगी परिणामों की घोषणा
- कार्यकारिणी सदस्य के 4 पदों पर 7 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।
Shahdol News: जिला अधिवक्ता संघ के नए पदाधिकारियों के चयन के लिए गुरुवार को मतदान कराया गया। द्वि-वर्षीय चुनाव की मतदान प्रक्रिया में 480 मतदाताओं में से 454 ने वोटिंग की, जबकि 26 अनुपस्थित रहे। हालांकि नए अधिवक्ता जिनका पंजीयन 2023 एवं 24 के दौरान हुआ, उन्हें मतदान प्रक्रिया में शामिल नहीं किया।
मतदान प्रक्रिया प्रात: 9 बजे से प्रारंभ होकर शाम 5 बजे तक चलती रही। चुनाव में जिले के वयोवृद्ध अधिवक्ताओं ने भी मतदान किया। उच्च न्यायालय के आदेश पर आयोजित निर्वाचन प्रक्रिया में मतदान के बाद मतगणना 10 जनवरी को होगी, जिसके पश्चात परिणाम की घोषणा की जाएगी।
जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 3, उपाध्यक्ष के लिए 2, सचिव के लिए 4, सहसचिव व कोषाध्यक्ष के लिए 2-2 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। कार्यकारिणी सदस्य के 4 पदों पर 7 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।
मतदान की संपूर्ण कार्यवाही मुख्य निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता महेंद्र सराफ एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता संतोष भटनागर, उमेश उपाध्याय, रमेश त्रिपाठी व अधिवक्ता बृजेश श्रीवास्तव की निगरानी में संपन्न हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सराफ ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव शांति और सौहाद्र्र पूर्ण वातावरण में संपन्न हुए।
Created On :   10 Jan 2025 7:31 PM IST