- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- जिले की 32 प्राचीन बावड़ी का होगा...
Shahdol News: जिले की 32 प्राचीन बावड़ी का होगा जीर्णोद्धार, कल से प्रारंभ होगा जल गंगा संवर्धन अभियान, तीन माह चलेगा

- जिले की 32 प्राचीन बावड़ी का होगा जीर्णोद्धार
- कल से प्रारंभ होगा जल गंगा संवर्धन अभियान, तीन माह चलेगा
Shahdol News: जल स्रोत को संरक्षित करने की दिशा में जिलेभर में 32 प्राचीन बावडिय़ों का चयन किया गया है, जिनका जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसमें जनपद पंचायत सोहागपुर में 3, गोहपारू में 5, बुढ़ार में 8, जयसिंहनगर में 13 और ब्यौहारी में 3 प्राचीन बावडिय़ों को चिन्हित किया गया है। जल गंगा संवर्धन अभियान जिलेभर में तीस मार्च से प्रारंभ होगा। तीन माह तक चलने वाले अभियान के दौरान जिले में 3 हजार 746 नवीन खेत तालाब बनाए जाएंगे। जिसमें जनपद पंचायत सोहागपुर में 599, गोहपारू में 1010, बुढार में 580, जयसिंहनगर में 870 एवं जनपद पंचायत ब्यौहारी में 687 नए खेत तालाब बनाए जाएंगे।
जल गंगा संवर्धन अभियान के दौरान जिलेभर में जल स्रोतों के संरक्षण से लेकर नए जलस्रोत तैयार किए जाएंगे। इसके लिए सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि तीन माह तक पूरी तत्परता से काम करें।
डॉ. केदार सिंह कलेक्टर
जनचौपाल में ग्रामीणों को बताया पानी का महत्व
जल गंगा संवर्धन अभियान को लेकर ग्राम पंचायत दूधी में रात्रिकालीन सामुदायिक जनचौपाल का आयोजन किया गया। जन अभियान परिषद के जिला समन्वय विवेक पांडेय ने बताया कि जनचौपाल में पानी को लेकर ग्रामीणों से संवाद हुआ। इस दौरान पानी को भविष्य की चुनौती और जलस्रोत संरक्षण के बारे में भी बताया गया। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Created On :   30 March 2025 5:31 PM IST