- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- विधायक निधि तोरण द्वार, यात्री...
Shahdol News: विधायक निधि तोरण द्वार, यात्री प्रतिक्षालय, टैंकर पर 3 करोड़ खर्च

- ब्यौहारी विधायक ने पूरी राशि बांटी, जैतपुर का चार व जयसिंहनगर विधायक के निधि में 36 हजार रूपए ही शेष
- जनसुविधाओं के साथ नजर ब्रांडिंग पर भी
Shahdol News: विधायक निधि खर्च करने में जिले के तीनों ही विधायकों का ध्यान तोरण द्वार, यात्री प्रतिक्षालय और टैंकर निर्माण पर ज्यादा रहा। ऐसे कार्यों में विधायकों का नाम बड़े अक्षरों में होने से ब्रांडिंग अच्छी होती है। विधायक निधि में जयसिंहनगर और ब्यौहारी विधायक ने यात्री प्रतिक्षालय में ज्यादा राशि आबंटित की तो जैतपुर विधायक ने पानी टैंकर के लिए दिल खोलकर राशि बांटी।
वित्तीय वर्ष समाप्ति में चार दिन ही शेष रह गया है, ऐसे में विधायकों को भी चिंता सता रही है कि उनके निधि की राशि शेष न रह जाए। ढाई करोड़ रूपए विधायक निधि खर्च करने के मामले में ब्यौहारी विधायक शरद कोल आगे हैं। उनकी निधि में शेष राशि कुछ भी नहीं है वहीं जैतपुर विधायक जयसिंह मरावी की निधि में 4 हजार और जयसिंहनगर विधायक मनीषा सिंह के निधि में सर्वाधिक 36 हजार रूपए शेष है। जिले के तीनों विधानसभा में ब्यौहारी ही ऐसा रहा जहां विधायक निधि की पूरी राशि तोरण द्वार व यात्री प्रतिक्षालय के लिए दी गई।
जयसिंहनगर : 91 लाख के 35 यात्री प्रतिक्षालय
जयसिंहनगर विधायक द्वारा विधायक निधि से इस वित्तीय वर्ष के लिए 62 कार्यों के लिए राशि दी है, इसमें 35 यात्री प्रतिक्षालय शामिल हैं। प्रत्येक के लिए 2 लाख 60 हजार कुल 91 लाख आबंटित किया गया है। देवदहा, चितरांव, झगरहा, बडक़ाडोल, कतिरा, ऐंताझर व भटिगवांखुर्द में 10-10 रूपए से घाट निर्माण और गोहपारू के बगइहा नाला में पुलिया व उचेहरा में सीसी सडक़ के लिए भी विधायक निधि से राशि आबंटित की गई।
निधि आबंटन में लोगों की जरूरतों पर विशेष ध्यान रहता है। गांव-गांव सडक़ बनने के बाद तिराहे-चौराहे पर ग्रामीणों को बस के इंतजार में धूप व बारिश में परेशान होना पड़ता है। इन्ही परेशानियों को ध्यान रखते हुए जरूरी स्थानों पर यात्री प्रतिक्षालय के लिए राशि दी गई है।
मनीषा सिंह, विधायक जयसिंहनगर
ब्यौहारी : 87 में 55 तोरण द्वार 30 यात्री प्रतिक्षालय
ब्यौहारी विधानसभा में विधायक निधि से स्वीकृत कुल 87 कार्यों में 55 तोरण द्वार है। इसमें प्रत्येक तोरण द्वार 2 लाख 90 हजार कुल एक करोड़ 60 लाख रूपए और 30 यात्री प्रतिक्षालय में प्रत्येक में 2 लाख 69 हजार में 80 लाख 95 हजार रूपए आबंटित किया गया। विधायक ने सिर्फ दो कार्यों के लिए ही अलग से राशि आबंटित की है। इसमें ट्रांसफार्मर के लिए 6 लाख 78 हजार शामिल है।
तोरण द्वार में हमने यह व्यवस्था की है कि जिस गांव में बनाया जाएगा तो वहां के सम्मानीय व्यक्ति के नाम पर तोरण द्वार का नामकरण किया जाएगा।
शरद कोल विधायक ब्यौहारी
जैतपुर : 64 कार्यों में 23 पानी टैंकर
जैतपुर विधानसभा में विधायक निधि से वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 64 आबंटन में 2 करोड़ 49 लाख 96 हजार रूपए आबंटित किया गया। इसमें अलग-अलग 23 पंचायतों में पानी टैंकर के लिए प्रत्येक में एक लाख 60 हजार कुल 36 लाख रूपए की राशि दी गई।
टैंकर के लिए पंचायतों को राशि देने का एक उद्देश्य यह भी रहता है कि शादी-ब्याह व दूसरे आयोजनों में जरूरतमंद परिवारों को पानी की उपलब्धता के लिए टैंकर से बड़ी मदद मिल जाती है। हमने 2008 में भी टैंकर के लिए ज्यादा निधि आबंटित की थी, इसके बाद इस बार आबंटित किया है।
जयसिंह मरावी विधायक जैतपुर
Created On :   28 March 2025 2:59 PM IST