शहडोल: मजदूरी कराने ले जाए जा रहे नाबालिगों को पुलिस ने कराया मुक्त

मजदूरी कराने ले जाए जा रहे नाबालिगों को पुलिस ने कराया मुक्त
  • 4 नाबालिग गुमशुदा बालकों को रेल्वे स्टेशन शहडोल से दस्तयाब किया गया।
  • अपहरण की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जैतपुर पुलिस द्वारा 6 नाबालिग बालक बालिकाओं को बिलासपुर छग और जिले से दस्तयाब किया। थाना अंतर्गत अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नाबालिगों को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की गुमशुदा रिपोर्ट परिजनों द्वारा दर्ज करायी गई थी।

जिस पर अपहरण की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा सायबर सेल की सहायता से देवकी ढीमर 15 वर्ष 11 माह को रेल्वे स्टेशन बिलासपुर से सुरक्षित दस्तयाब किया।

इसी क्रम में गुमशुदा अयान खान 17 वर्ष 10 माह बिलासपुर के पास से तथा एक साथ 4 नाबालिग गुमशुदा बालकों को रेल्वे स्टेशन शहडोल से दस्तयाब किया गया।

गुमशुदा बालक प्रीतम लाल पाण्डो 15 वर्ष 11 माह, राहुल पाण्डो 16 वर्ष, बीरेन्द्र 16 वर्ष 4 माह, राकेश पाण्डो 14 वर्ष 10 माह जिन्हें बहला फुसला कर आरोपी ओमप्रकाश पाण्डो मजदूरी करने मेरठ उप्र ले जा जा रहा था के कब्जे से सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Created On :   25 May 2024 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story