- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बाणगंगा मेले में दिखी परंपरा की...
शहडोल: बाणगंगा मेले में दिखी परंपरा की झलक, कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने सात दिवसीय मेले का किया शुभारंभ
- बाणगंगा मेले में दिखी परंपरा की झलक
- कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने सात दिवसीय मेले का किया शुभारंभ
डिजिटल डेस्क, शहडोल। शहर की ऐतिहासिक बाणगंगा मेले का शुभारंभ रविवार को प्रदेश सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेले सामाजिक समसरता और सद्भाव के जीवंत प्रतीक होते हैं। मेले पुरातन काल से ही भारतीय संस्कृति की पहचान बनकर हमारे जीवन का अभिन्न अंग बने हुये हैं। महिला वित्त विकास निगम की अध्यक्षा अमिता चपरा ने कहा कि मकर संक्रांति एक महत्वपूर्ण पर्व है। इस दिन दान का विशेष महत्व होता है। सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि इस आधुनिक काल में भी हम बाणगंगा मेले की पवित्रता को बनाए रखें, ताकि भावी पीढियां भी हमारी इस जीवन्त संस्कृति से परिचित हो सकें। विधायक मनीषा सिंह ने कहा कि बाणगंगा मेले में दूर-दूर से व्यापारी आते हैं और इसका लाभ सब लोगों को मिलता है। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -क्या अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जामवंत की सेना जुटी है? जानें वायरल वीडियो का सच
अव्यवस्था पर भड़के मंत्री जायसवाल
बाणगंगा मेले के शुभारंभ अवसर पर अव्यवस्था को लेकर मंत्री दिलीप जायसवाल ने नराजगी जताई। नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा व सीएमओ की ओर देखते हुए कहा कि सीधा-साधा सहज हूं...इसका मतलब...मंत्री हूं! इतना कहते ही वे शांत हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस संबंध में उन्होने दैनिक भास्कर को बताया कि इतना बड़ा आयोजन है तो सबको सूचित किया जाना चाहिए। आयोजन कोरम पूर्ति तक सीमित नहीं रहना चाहिए। मेला लोगों को जोडऩे का आयोजन है तो इस बात को ध्यान रखना चाहिए।
यह भी पढ़े -जश्न के बीच केवलारी में थमे शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस के पहिए, केन्द्रीय राज्यमंत्री व विधायक ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
Created On :   16 Jan 2024 5:11 AM GMT