शहडोल: एप्रोच सडक़ों से ढाई फिट ऊंची मॉडल रोड पर जाना हुआ खतरनाक, बढ़ी हादसों की आशंका

एप्रोच सडक़ों से ढाई फिट ऊंची मॉडल रोड पर जाना हुआ खतरनाक, बढ़ी हादसों की आशंका
  • पार्षद की बातों पर ध्यान नहीं दे रहे नगरपालिका के इंजीनियर व ठेकेदार
  • कालोनी की ओर से मॉडल रोड में जाने के लिए ऊंचाई होने के कारण वाहनों की स्पीड बढ़ानी पड़ती है
  • मॉडल रोड पर तेजी से निकलते वाहन हैवी वाहनों से टकराने का अंदेशा बना रहेगा।

डिजिटल डेस्क,शहडोल। लल्लू सिंह चौक से बस स्टैंड तक निमार्णाधीन मॉडल रोड आसपास के रहवासियों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। बीच में स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी को मॉडल रोड से जोडऩे वाली एप्रोच सडक़ें दो से ढाई फिट तक नीचे हो गई हैं।

कालोनी में जाने और वहां से निकलकर मॉडल रोड में आते वक्त चार पहिया वाहनों के चेंबर ऊंचाई वाले स्थान से टकराते हैं और दोपहिया वाहन चालकों को कई बार वाहन से उतकर आना-जाना पड़ता है।

जाहिर सी बात है कालोनी की ओर से मॉडल रोड में जाने के लिए ऊंचाई होने के कारण वाहनों की स्पीड बढ़ानी पड़ती है, ऐसे में मॉडल रोड पर तेजी से निकलते वाहन हैवी वाहनों से टकराने का अंदेशा बना रहेगा।

यह समस्या तब से है जबसे मॉडल रोड बनना शुरु हुई। वार्ड पार्षद प्रकाश सोनी ने बताया कि उन्होंने कई बार नगरपालिका के इंजीनियर और ठेकेदार से कहा कि पांच स्थानों के एप्रोच रोड की जो ऊंचाई नीचे हो गई है उन्हें फिल करके बराबर करें, जिससे वाहन आसानी से आ जा सकें, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

लगता है नगरपालिका के जिम्मेदारों को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।

Created On :   30 May 2024 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story