शहडोल: एनएच निर्माण की खामी ने फिर ली एक जान, ओवर ब्रिज में दो ट्रक भिड़े

एनएच निर्माण की खामी ने फिर ली एक जान, ओवर ब्रिज में दो ट्रक भिड़े
  • रीवा रोड पर राजा बाग के पास की घटना, संकेतक लगा न बोर्ड, रोज हो रहे हादसे
  • एक की मौत, घंटो तक लगा रहा जाम
  • अधूरे पड़े ओवर ब्रिज के पास रोज ही हादसे हो रहे हैं।

डिजिटल डेस्क,शहडोल। नेशनल हाइवे क्रमांक 43 में निर्माण एजेंसी की खामी ने फिर एक जान ले ली। एक्सीडेंटल प्वाइंट बन चुके रीवा रोड पर राजाबाग के सामने ओवर ब्रिज के नीचे शुक्रवार को दो ट्रकों के बीच भिड़ंत हो गई।

जिससे ट्रक में सवार खलासी प्रदीप सिंह 25 निवासी सागर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मार्ग में कई घंटे तक जाम लगा रहा। जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक एमपी 15 एचए 5085 सोहागपुर थाने की ओर से आकर ब्रिज के नीचे से जयसिंहनगर की ओर जाने के लिए मुड़ा।

उसी समय पाली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एमएच 12 एनएक्स 0448 ने दूसरे ट्रक को ठोकर मार दिया। दोनों वाहनों की बॉडी फंस जाने के कारण जयसिंहनगर की ओर जा रहे ट्रक का खलासी प्रदीप सिंह बीच में फस गया।

जिसे बड़ी मशक्कत के बाद आधे घंटे बाद बाहर निकाला जा सका। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दोपहर बाद हुई दुर्घटना के बाद 1 घंटे तक रीवा, कटनी, बुढ़ार और शहडोल मार्ग में जाम लग गया।

मौके पर यातायात और थाने की पुलिस की संख्या कम थी, जिसके कारण लोग परेशान होते रहे। आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं के लिए सडक़ निर्माण एजेंसी एवं ठेका कंपनी को जिम्मेदार ठहराते हुए लोगों ने अपराधिक प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। गौरतलब है कि अवधि पूरा हो जाने के बाद भी कार्य अधूरा पड़ा है।

अधूरे पड़े ओवर ब्रिज के पास रोज ही हादसे हो रहे हैं। इस लेटलतीफी को लेकर दैनिक भास्कर द्वारा लगातार खबरों का प्रकाशन किया जा रहा है। इसके बाद भी विभाग द्वारा कार्य में तेजी नहीं लाई जा रही है।

Created On :   2 March 2024 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story