शहडोल: फायर सेफ्टी को लेकर कलेक्टर सख्त, सभी सीएमओ को निरीक्षण के निर्देश

फायर सेफ्टी को लेकर कलेक्टर सख्त, सभी सीएमओ को निरीक्षण के निर्देश
  • अस्पताल, कार्यालय, होटल आग लगने वाली वस्तुओं को तत्काल हटाएं
  • शहर में कई बड़े संस्थान बिना फायर सेफ्टी प्रमाण पत्र के लिए चल रहे हैं।
  • संस्थानों को फायर सेफ्टी प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

डिजिटल डेस्क,शहडोल। अस्पताल, होटल, स्कूल, कार्यालय व दूसरे संस्थान में फायर सेफ्टी मानकों को लेकर कलेक्टर तरूण भटनागर ने सभी सीएमओ को निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। इस दौरान कोई भी ऐसी वस्तु जिससे आग लगने की आशंका हो उसे तत्काल हटाने व बिजली के तार व बोर्ड से आग लगने की आशंका हो तो उसे भी हटाने कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि फायर सेफ्टी को लेकर दैनिक भास्कर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद लापरवाही बरतने वाले संस्थान को नोटिस भी जारी किया गया है। अस्पतालों, कार्यालयों एवं बड़ी संस्थाओं में रखे हुए अग्निशमन यंत्र चालू स्थिति में हैं कि नहीं उनको री-चेक (दोबारा परीक्षण) किया जाएगा।

समय-समय पर मेंटेनेंस की समझाइश के साथ ही प्रत्येक संस्थाओं में अगिनशमन यंत्र को चलाने हेतु एक व्यक्ति को नियुक्त कर समय-समय पर प्रशिक्षण भी दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा। ऐसा नहीं करने वाले संस्थान पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

बिना फायर सेफ्टी प्रमाण पत्र के संचालन, जारी हुआ नोटिस

शहर में कई बड़े संस्थान बिना फायर सेफ्टी प्रमाण पत्र के लिए चल रहे हैं।

संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा ऐसे संस्थानों को फायर सेफ्टी प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। इनमें भूमिका गिफ्ट सेंटर, अमन होटल पैलेस व स्टोर मैनेजर रिलायंस ट्रेंड्स सहित अन्य संस्थान शामिल हैं।

Created On :   11 Jun 2024 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story