शहडोल: उद्घाटन से पहले ही नागपुर ट्रेन स्थगित होने के सवाल पर भाजपा के मुख्य वक्ता ने साधी चुप्पी

उद्घाटन से पहले ही नागपुर ट्रेन स्थगित होने के सवाल पर भाजपा के मुख्य वक्ता ने साधी चुप्पी
जन आशीर्वाद यात्रा में बतौर मुख्य वक्ता शामिल होने पहुंचे झारखण्ड के सांसद

डिजिटल डेस्क,शहडोल।

भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा मंगलवार को शहडोल जिले के तीनों विधानसभा (ब्यौहारी, जयसिंहनगर व जैतपुर) से निकली। अलग-अलग स्थानों पर रथ और मंच सभाएं हुई। इस बीच पार्टी द्वारा नियुक्त मुख्य वक्ता और झारखंड राज्य के गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सर्किट हाउस में मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पहले रेल बजट में रेलमंत्री सिर्फ ताली सुनने के लिए 20 मिनट खड़े हुआ करते थे कि यहां की ट्रेन चलवा दी, वहां की ट्रेन चलवा दी। अब रेलवे में ताली सुनने नहीं बल्कि आधारभूत विकास का काम हो रहा है। इस बीच शहडोल की बहु प्रतिक्षित मांग शहडोल-नागपुर ट्रेन की घोषणा और 29 अगस्त को उद्घाटन तारीख तय कर अचानक स्थगित कर दिए जाने के सवाल पर भाजपा के मुख्य वक्ता ने पहले तो कहा कि ट्रेन स्थगित हुई है तो चलाने की अगली तारीख आई होगी। तभी बताया गया कि अगली तारीख व कोई जानकारी नहीं आई है। इस पर उन्होंने कहा कि पता कर बताते हैं। मीडिया से चर्चा में मुख्य वक्ता ने कहा कि मध्यप्रदेश जो कि पहले बीमार राज्य के नाम से जाना जाता था। बीजेपी की सरकार बनते ही 20 सालों में जो विकास हुआ है, उससे जनता वाकिफ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उद्देश्य विहीन पार्टी रह गई है जो सिर्फ और सिर्फ भाई भतीजा वाद को ही बढ़ावा देते आ रही है उसे आम जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है।

भाजपा जिला महामंत्री ने सप्ताह में तीन दिन चलने की दी जानकारी, रेल अधिकारियों ने किया इंकार

शहडोल-नागपुर ट्रेन की तारीख तय कर अचानक स्थगित करने का निर्णय भाजपा के लिए गले की फांस बनती जा रही है। मंगलवार को भाजपा के जिला महामंत्री संतोष लोहानी ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया कि शहडोल-नागपुर ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। इसका शीघ्र शुभारंभ होगा। इधर, शहडोल-नागपुर ट्रेन को लेकर रेलवे के अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की जानकारी से इंकार किया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के पीआरओ अंबिकेश साहू ने बताया कि इस तरह की कोई भी जानकारी रेलवे बोर्ड से नहीं आई है।

Created On :   13 Sept 2023 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story