- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- होर्डिंग में मनमानी, दो दिन में 18...
शहडोल: होर्डिंग में मनमानी, दो दिन में 18 लोगों को नोटिस जारी किया गया
- और बढ़ेगी नोटिस की संख्या, मांग रहे स्ट्रक्चरल प्रमाण पत्र, बीमा व नगर पालिका की अनुमति की कॉपी
- शहर में जहां भी लोगों को जगह उपयुक्त लगा तो स्ट्रक्चर लगा दिया गया।
- स्ट्रक्चर को लेकर नगर पालिका में अनुमति संबंधी दस्तावेज ही नहीं है।
डिजिटल डेस्क,शहडोल। होर्डिंग में मनमानी को लेकर नगर पालिका की प्रारंंभिक कार्रवाई शुरू हो गई है। दो दिन में 18 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। इसमें स्ट्रक्चरल प्रमाण पत्र, बीमा व नगर पालिका से अनुमति की कॉपी मांगी जा रही है।
सीएमओ अक्षत बुंदेला ने बताया कि निश्चित अवधि में दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ ने बताया कि जिन्हे नोटिस जारी किया गया है उनमें रघुराज के सामने बद्री प्रसाद गुप्ता, जयस्तंभ चौक पर बालमीक गौतम, कलेक्ट्रेट के सामने जय रोहरा, न्यू गांधी चौक वीरेंद्र तिवारी, दुर्गेश मिश्रा, शरद नामदेव, अहिंसा चौक के समीप शरद उदानिया, बुढ़ार चौक पवन आहूजा, रामविशाल गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, रामबाबू व रघुवीर तिवारी, क्रिश्चियन अस्पताल के सामने राजेश गुप्ता, लल्लू सिंह चौराहा नर्मदेश्वर मिश्रा, न्यू बस स्टैंड रणधीर सिंह, रणजीत ङ्क्षसह, बाणगंगा तिराहा अंसार अली, गंगाराम सोनी, शकील अहमद व उमेश पांडेय शामिल हैं।
इनके मकान में 27 होर्डिंग्स स्थापित हैं। इन होर्डिंग्स स्थापना को लेकर जरूरी दस्तावेज मांगा गया है।
होर्डिंग्स में ऐसे चला मनमानी का खेल
शहर में जहां भी लोगों को जगह उपयुक्त लगा तो स्ट्रक्चर लगा दिया गया। इन स्ट्रक्चर को लेकर नगर पालिका में अनुमति संबंधी दस्तावेज ही नहीं है।
कुछ लोगों ने नगर पालिका से अनुमति मांगी तो यहां फाइलों में ज्यादातर दस्तावेज ही लापता हैं। पूर्व में जारी ठेका एजेंसी के साथ अनुबंध में दर व राशि संबंधी कॉलम में सफेदा लगातर लोगों को गलत पहुंचाने की कोशिशें हुई है।
शहर में प्रवेश करने वाले प्रमुख स्थान के साथ ही, मेडिकल कॉलेज रोड, प्रमुख बाजार में कई स्थान ऐसे हैं जहां सरकारी जमीन पर बिना अनुमति के होर्डिंग का स्ट्रक्चर लगा दिया गया है।
- मकान में होर्डिंग स्थापना पर 18 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। यह संख्या अभी और बढ़ेगी। जवाब में उचित दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शासकीय जमीन पर जहां भी अवैध होर्डिंग्स हैं तो उन्हे नगर पालिका अपने अधीन कर लेगी।
अक्षत बुंदेला सीएमओ नगर पालिका शहडोल
Created On :   30 May 2024 3:48 PM IST