- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- सांड़ के हमले में मॉर्निंग वॉक पर...
शहडोल: सांड़ के हमले में मॉर्निंग वॉक पर निकले घायल वृद्ध की मौत
- सप्ताह भर में दूसरी घटना, लोगों में आक्रोश
- छुट्टा मवेशियों को लेकर प्रशासन उदासीन
- लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए अब इवनिंग व मॉर्निंग वॉक करने निकल रहे लोग डरे हुए है
डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिले में छुट्टा मवेशियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। प्रशासन द्वारा इनके बंधेज में हीला हवाली करने की वजह से आवारा सांड के हमले से दस दिनों के भीतर दो लोगों की मौत हो गई।
ताजा घटनाक्रम कोतवाली थाना क्षेत्र के बुढ़ार रोड मॉडल सडक़ में हुआ, जब मॉर्निंग वॉक के लिए निकले स्थानीय निवासी सरदार मलविंदर सिंह पदम को आवारा सांड ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वे सुबह-सुबह रोज टहलने निकलते थे।
सांड़ के हमले के बाद सडक़ पर अचेत अवस्था में गिर गए। सडक़ से गुजर रहे बाइक सवार ने लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाकर घर के लोगों को जानकारी दी। मेडिकल कॉलेज में भर्ती वृद्ध की गंभीर हालत को देखते हुए जबलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
उपचार के दौरान बीती रात उनकी मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि डायरी आने के बाद मर्ग कायम कर जांच की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही धनपुरी में परिवार के साथ इवनिंग वॉक के लिए निकले एक वृद्ध पर आवारा सांड ने हमला कर दिया था, उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
नाराज़ लोगों ने सडक़ पर जाम लगा लगया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और आवारा मवेशियों को हंका लगाकर कांजी हाउस ले जाया गया, लेकिन यह कार्रवाई केवल दिखावे की थी। लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए अब इवनिंग व मॉर्निंग वॉक करने निकल रहे लोग डरे हुए है, साथ ही प्रशासनिक हीलाहवाली को लेकर आक्रोश भी है।
Created On :   30 May 2024 3:16 PM IST