शहडोल: मेडिकल कॉलेज में 7 जूनियर रेसीडेंट डॉक्टर निष्कासित, हॉस्टल की छत पर पार्टी करने का वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई

मेडिकल कॉलेज में 7 जूनियर रेसीडेंट डॉक्टर निष्कासित, हॉस्टल की छत पर पार्टी करने का वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई
  • मेडिकल कॉलेज में 7 जूनियर रेसीडेंट डॉक्टर निष्कासित
  • हॉस्टल की छत पर पार्टी करने का वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, शहडोल। मेडिकल कॉलेज स्थित रेसीडेंट हॉस्टल की छत पर पार्टी करने वाले 7 जूनियर रेसीडेंट डॉक्टरों को 15 दिन के लिए हास्टल से निष्काषित किए जाने के साथ ही 2-2 हजार रूपए का अर्थदंड भी लगाया गया है। यह कार्रवाई डीन डॉ. जीबी रामटेके के निर्देश पर हुआ है। डीन ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए आने वाले रेसीडेंट डॉक्टर यहां अनुशासन में रहकर पढ़ाई करें और संस्थान का माहौल बेहतर बनाए रखने में सहयोग करें। जिन जूनियर रेसीडेंट डॉक्टरों निष्कासित किया गया है। उनमें निश्चेतना विभाग से डॉ. पद्युमन कुमार बागरी व डॉ. करण सिंह यादव, अस्थि रोग विभाग से डॉ. त्रिलोचन सिंह कुर्मवंशी, जनरल मेडिसिन विभाग से डॉ. वीरेंद्र कुमार चौधरी व डॉ. प्रिंस कुमार सिंह, शिशु रोग विभाग से डॉ. शुभम मिश्रा और एफएमजी इंटर्न कस्तूरी शामिल हैं। यह कार्रवाई हॉस्टल की छत पर पार्टी करने का वीडियो वायरल होने पर की गई है।

यह भी पढ़े -सोन घड़ियाल अभ्यारण्य में थम नहीं रहा रेत चोरी का सिलसिला, ट्रकों में भरकर रीवा, सतना व यूपी के शहरों तक सप्लाई

Created On :   20 May 2024 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story