- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- दो ट्रक जब्त कर 62 मवेशी कराए...
शहडोल: दो ट्रक जब्त कर 62 मवेशी कराए मुक्त, 10 गिरफ्तार
- दो ट्रक जब्त कर 62 मवेशी कराए मुक्त, 10 गिरफ्तार
- एसपी की विशेष टीम की दबिश, स्थानीय पुलिस को कार्रवाई से रखा दूर
डिजिटल डेस्क, शहडोल। मवेशियों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध पुलिस पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी की स्पेशल टीम द्वारा बीती रात थाना गोहपारू क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 2 ट्रक, 1 बोलेरो वाहन को जब्त कर ट्रकों में लोड 42 मवेशियों को मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई से स्थानीय पुलिस को दूर रखा गया, क्योंकि थाना क्षेत्र से होकर लंबे समय से पशुओं की तस्करी की शिकायतें आ रही थीं। वहीं थाना जैतपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम न्यूटरी छग सीमा पर भी पुलिस ने 20 मवेशियों को जब्त किया, जिन्हें तस्कर छोड़ गए थे। दो ट्रकों में मवेशियों को क्रूरतापूर्वक लोड कर कोतमा से गोहपारू होते हुए उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा था। बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 66 टी 2369 पायलेटिंग कर रहा था। स्पेशल टीम ने गोहपारू बस स्टैण्ड तिराहा के पास बोलेरो एवं मवेशियों से भरे ट्रक क्रमश: यूपी 71 एटी 6880 व यूपी 70 एफटी 0973 को जब्त किया।
यह भी पढ़े -बाणगंगा मेले में दिखी परंपरा की झलक, कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल ने सात दिवसीय मेले का किया शुभारंभ
इसी प्रकार थाना जैतपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम न्यूटरी के पास इसी पशु तस्कर गिरोह में शामिल एक अन्य वाहन में आरोपी पुलिस की इस कार्रवाई के बाद 20 नग मवेशी छग बॉर्डर में छोडक़र भाग गए। जिन्हें जब्त किया गया। पुलिस ने कमलेश्वर सिंह पटेल, रामकष्ष्ण पाल निवासी उचेहरा जिला सतना, फिरोज खान, बृजनायक सिंह गोड़, अवतार खान, रामचरित अहिरवार, गोपिका रैदास सभी निवासी जिला सीधी, संजय दाहिया, विपिन कुमार पाण्डेय निवासी सतना एवं राजकुमार बंजारा निवासी सकरा अनूपपुर को गिरफ्तार कर धारा 11 (1) (घ) पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
यह भी पढ़े -क्या अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जामवंत की सेना जुटी है? जानें वायरल वीडियो का सच
Created On :   16 Jan 2024 10:45 AM IST