- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- ओवरलोडिंग पर 5 हाईवा, खनन पर जेसीबी...
शहडोल: ओवरलोडिंग पर 5 हाईवा, खनन पर जेसीबी जब्त, अवैध परिवहन व खनन पर खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई
- ओवरलोडिंग पर 5 हाईवा, खनन पर जेसीबी जब्त
- अवैध परिवहन व खनन पर खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, शहडोल। खनिज के ओवरलोड परिवहन के साथ ही अवैध खनन पर खनिज विभाग ने दो दिन तक अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। पहले दिन शनिवार को ब्यौहारी क्षेत्र में हाईवा वाहन क्रमांक यूपी93 एटी 6798, एमपी 17 एचएच 3344 व एमपी 07 एचबी 4486 के साथ दो बिना नंबर के हाईवा को खनिज के ओवरलोड परिवहन पर पकडक़र प्रकरण बनाकर ब्यौहारी थाने में खड़ा कराया गया। खनिज अधिकारी देवेंद्र पटले ने बताया कि रविवार को सोहागपुर तहसील अंतर्गत सिंहपुर में शासकीय तालाब से मुरूम/मिट्टी का अवैध खनन कर सडक़ निर्माण में उपयोग करने मामले में एक जेसीबी व 2 ट्रैक्टर जब्त कर सिंहपुर थाने में खड़ा कराया गया।
यह भी पढ़े -त्यौहार शांतिपूर्वक मनाएं जाने के लिए कोतवाली में हुई शांति समिति की बैठक
सीधे दर्ज करवा सकते हैं शिकायत : कलेक्टर
कलेक्टर तरुण भटनागर ने बताया कि जिले में खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। शनिवार और रविवार को ब्यौहारी और सोहागपुर में खनिज विभाग ने कार्रवाई की है। ऐसे मामलों पर ग्रामीण सीधे मुझसे शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। ऐसे सभी मामलों पर त्वरित ठोस कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े -धारदार लोहे की चाकू जप्त, पुलिस ने किया मामला दर्ज
Created On :   26 March 2024 4:25 PM IST