- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मैहर जिले के 3 गांवों में वायरल...
सतना: मैहर जिले के 3 गांवों में वायरल इंफेक्शन, 4 दिनों के भीतर दो स्कूली बच्चों की मौत
- मैहर जिले के 3 गांवों में वायरल इंफेक्शन, 4 दिनों के भीतर दो स्कूली बच्चों की मौत
- पीडि़त बच्चों का ब्लड सेम्पल एम्स रवाना, रिपोर्ट बताएगी किस संक्रमण से गई जान
डिजिटल डेस्क, सतना। मैहर जिले के बुढ़ागर गांव में वायरल इंफेक्शन से दो स्कूली बच्चों की मौत हो गई। जबकि 32 बच्चे पीडि़त हैं, इनमें से 7 बच्चों को एम्बुलेंस के जरिए मैहर के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इंटीग्रेटेड डिसीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) हरकत में आया और पीडि़त बच्चों का ब्लड तथा थ्रोट स्वाब का सेम्पल लिया। इन दोनों किस्म के नमूनों को एम्स भोपाल भेजा गया है। टेस्ट रिपोर्ट ही बताएगा कि आखिरकार बच्चों में किस किस्म का संक्रमण है। दरअसल, जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बुढ़ागर के प्रधानाध्यपक ने 15 फरवरी को घुनवारा के संकुल प्राचार्य को एक चिट्ठी लिखी कि कक्षा 3 में पढऩे वाले एक 8 वर्षीय बच्चे की छोटी चेचक (स्मॉल पॉक्स) से मौत हो गई है। एक ऐसा ही पत्र सेमरा ग्राम के शासकीय माध्यमिक शाला के प्रधानाध्यापक ने भी संकुल प्राचार्य को भेजा कि गांव में अधिकांश बच्चे छोटी माता के शिकार हैं। दोनों प्रधानाध्यपक की चिट्ठियों ने हडक़म्प मचा दिया। आनन-फानन ब्लॉक और सतना जिले की स्वास्थ्य टीमें सक्रिय हुई और प्रभावित गांव बुढ़ागर, खेरवासानी एवं सेमरा का दौरा किया। मैहर कलेक्टर रानी बाटड भी प्रभावित गांवों का दौरा कर स्वास्थ्य विभाग को मामले में नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।
प्रथमदृष्टया चिकनपॉक्स, मीजल्स के लक्षण
वायरल इंफेक्शन के सर्वाधिक 24 मरीज बुढ़ागर में पाए गए हैं। सभी पीडि़तों की उम्र 3 से 14 वर्ष के बीच है। इसके अलावा इसी गांव के 12 और 14 फरवरी को क्रमश: 8 एवं 7 वर्ष के दो बच्चों की जान चली गई। एक बच्चे को बुखार के साथ झटके आने की बीमारी थी और दूसरे को बुखार के साथ-साथ शरीर में लाल दाने निकल आए थे। जानकारों ने बताया कि प्रथमदृष्टया खेरवासानी में चिकनपॉक्स के लक्षण दिख रहे हैं जबकि अन्य दोनों सेमरा और बुढ़ागर में मीजल्स तथा स्क्रब टाइफस के लक्षण जैसे दिख रहे हैं। बच्चों में बुखार के साथ-साथ शरीर में लाल छोटे-छोटे दानों की शिकायत पाई गई है। सेमरा में 2 एवं खेरवासानी में 6 बच्चे वायरल इंफेक्शन के शिकार हुए हैं।
यह भी पढ़े -३३ हजार की शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, एक फरार, कार भी जब्त
भोपाल से आईं स्टेट एपिडिमियोलॉजिस्ट
3 गांवों में व्यापक वायरल इंफेक्शन की खबर के बाद आईडीएसपी डिस्ट्रिक्ट एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप गौतम ने 15 फरवरी से हर रोज प्रभावित गांवों का दौरा किया। स्टेट एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. शैव्या सालम ने शनिवार को तीनों गांवों का निरीक्षण किया। इसके अलावा मैहर के बीएमओ डॉ. ज्ञानेश गौतम, सिविल हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. वीके गौतम, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. सुदीप अवधिया, डॉ. पीयूष पाण्डेय एवं एम एण्ड ई ऑफीसर नृपेश सिंह भी प्रभावित गांव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
यह भी पढ़े -सीसीटीवी कैमरा चोर गिरोह का पर्दाफाश, ३ गिरफ्तार
इनका कहना है
जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक यह कहना बड़ा मुश्किल है कि गांव में स्मॉल पॉक्स जैसी बीमारी है। इसे वायरल इंफेक्शन कह सकते हैं। अब संक्रमण किस तरह का है, इसकी जांच के लिए हमने ब्लड और थ्रोट स्वाब के सेम्पल एम्स भोपाल भेजे हैं।
डॉ. एलके तिवारी
सीएमएचओ
Created On :   18 Feb 2024 2:36 PM IST