Satna News: पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर फांसी के फंदे पर झूल गया पति

पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर फांसी के फंदे पर झूल गया पति
  • अमरपाटन थाना क्षेत्र के लालपुर में सनसनीखेज वारदात
  • पुलिस ने घायल महिला को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया
  • आरोपी ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ 5 वार कर दिए

Satna News: मैहर जिले के अमरपाटन थाना अंतर्गत लालपुर गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला करने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। यह सनसनीखेज घटना सामने आते ही पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया, तो वहीं मृतक के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम कराते हुए जांच शुरू कर दी है।

ऐसे हुई घटना

पुलिस ने बताया कि जग्गू पुत्र फक्कड़ कोल 55 वर्ष, अपने ही गांव में बीते काफी समय से पत्नी दुइजी कोल 50 वर्ष और बेटों से अलग घर बनाकर रहने लगा था। वह पत्नी के शादी-बारातों में रोड लाइट उठाकर चलने के काम से नाखुश रहता था। सोमवार दोपहर को भी उसने पुराने घर जाकर पत्नी दुइजी को काम बंद करने के लिए कहा, मगर महिला ने इनकार कर दिया।

इस बात से नाराज आरोपी ने वहीं पर पड़ी कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ 5 वार कर दिए जिससे महिला बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी, तो वहीं हमला करने के बाद आरोपी जग्गू कोल भागते हुए दो मंजिला मकान की छत पर पहुंचा और बाहर निकले लोहे की सरिया पर फंदा डालकर फांसी पर झूल गया।

गांव में मचा हडक़ंप

घटना की जानकारी सबसे पहले दम्पति की बहू को लगी, जिसने पति समेत परिजनों को खबर दी, जिनमें से किसी ने डायल 100 पर सूचित कर दिया, तब एसडीओपी प्रतिभा शर्मा दलबल के साथ फौरन लालपुर पहुंच गईं।

पुलिस ने घायल महिला को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसजीएमएच रीवा रेफर कर दिया गया। उधर मृतक जग्गू कोल के शव को फंदे से उतरवाते हुए पोस्टमार्टम कराया गया है। इस वारदात से लालपुर में सनसनी फैल गई है।

Created On :   22 April 2025 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story