- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- वाहनों की पार्किंग के लिए खाली कराए...
Satna News: वाहनों की पार्किंग के लिए खाली कराए जाएंगे व्यावसयिक भवनों के बेसमेंट

- सांसद ने कहा कि शहर के यातायात को सुगम एवं सुरक्षित बनाया जाएगा।
- बैठक में सतना शहर में नो इंट्री पॉइंट के पुर्ननिर्धारण पर चर्चा हुई।
- पार्किंग को शिफ्ट करने और अस्पताल के दोनों इन्ट्री प्वाइंट पर यातायात की व्यवस्था सुधारने के निर्देश भी दिए।
Satna News: रीवा रोड पर सर्किट हाउस चौक से सेमरिया चौराहे के बीच बने व्यावसयिक भवनों के बेसमेंट खाली कराकर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। अतिक्रमण हटाने का काम फोर्स के साथ किया जाएगा। सांसद गणेश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया।
सांसद ने कहा कि शहर के यातायात को सुगम एवं सुरक्षित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड की निगरानी समिति को एक्टिव करें। सूत्र सेवा बसों का संचालन भी नियंत्रित होना चाहिए। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने इस दौरान इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम की जानकारी दी।
महापौर योगेश ताम्रकार ने मुख्य मार्गों में मनमानी तरीके से खड़े वाहनों को हटाने के लिए प्रतिदिन संयुक्त अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने का सुझाव दिया।
साप्ताहिक संयुक्त अभियान चलाएं
कलेक्टर डा.सतीश कुमार एस ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम, राजस्व विभाग एवं ट्रैफिक पुलिस मिलकर हर मंगलवार को संयुक्त अभियान चलाएं। आरटीओ संजय श्रीवास्तव ने कहा कि बस स्टैंड की निगरानी समिति सक्रिय ही जाएगी। डीएसपी यातायात संजय खरे ने बताया कि रीवा एवं पन्ना रोड पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक का प्रेशर है।
बैठक में सतना शहर में नो इंट्री पॉइंट के पुर्ननिर्धारण पर चर्चा हुई। पुराना मंडी गेट खोलकर रास्ता बनाया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, एडिशनल एसपी शिवेश सिंह बघेल, एसडीएम राहुल सिलाडिया, जितेन्द्र वर्मा, एपी द्विवेदी, एलआर जांगडे और सुधीर बेक भी मौजूद थे।
कहीं भी बस रोकने पर होगी कार्यवाही
प्राइवेट बसों के बस स्टैंड से संचालन और कहीं भी बसें रोककर सवारी लेने की परंपरा पर चर्चा के दौरान निर्णय लिया गया कि बस स्टैंड से आवागमन करने वाली यात्री बसों के शहर के भीतर स्थानक तय करने के अलावा अन्य स्थानों पर बसें खड़ी करने पर कार्यवाही की जाएगी।
सांसद ने कहा कि जिला अस्पताल के दोनों प्रवेश द्वार पर अव्यवस्थित यातायात और दुकानों, ठेलों के अतिक्रमण से इमरजेंसी सेवाओं में रुकावट आती है। उन्होंने जिला अस्पताल के सामने की पार्किंग को शिफ्ट करने और अस्पताल के दोनों इन्ट्री प्वाइंट पर यातायात की व्यवस्था सुधारने के निर्देश भी दिए।
Created On :   24 April 2025 5:47 PM IST