Satna News: युवक को बंधक बनाकर पीटने पर सगे भाई गए जेल

  • आरोपियों ने अपनी गुंडागर्दी का वीडियो मोबाइल पर रिकार्ड पर खुद ही सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था
  • बीएनएसएस की धारा 170, 135 और 126 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया

Satna News: एक दुकान के बाहर से थोड़ी सी रेत ले रहे पवन कुमार पुत्र प्रहलाद बुनकर 21 वर्ष, निवासी बडग़इया तालाब के पास मैहर, को रस्सियों में जकडक़र बुरी तरह पीटने और उसे बचाने आए दोस्त विपिन सोनी के साथ मारपीट करते हुए कार में तोडफ़ोड़ के आरोपी प्रांशू पुत्र सुनील गुप्ता 26 वर्ष और उसके भाई दीपांशु गुप्ता 22 वर्ष, निवासी हरनामपुर को मैहर कोतवाली पुलिस ने बुधवार दोपहर को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170, 135 और 126 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

तीसरे की तलाश जारी

इस मामले में तीसरा आरोपी हिमांशु गुप्ता फरार चल रहा है, जिसकी धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। आरोपियों ने अपनी गुंडागर्दी का वीडियो मोबाइल पर रिकार्ड पर खुद ही सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था, जो उनके खिलाफ अहम साक्ष्य बन गया।

इससे पूर्व आरोपियों के खिलाफ पवन की शिकायत पर धारा 296, 127(2), 115(2), 324(4), 351(3) और 3(5) का अपराध भी पंजीबद्ध किया जा चुका है।

Created On :   24 April 2025 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story