- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- परिक्रमा मार्ग से पोस्टमैन के अपहरण...
Satna News: परिक्रमा मार्ग से पोस्टमैन के अपहरण का प्रयास

- पुलिस की अलग-अलग टीमें परिक्रमा मार्ग से आरोपियों के भागने के संभावित रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है
- 4 बाइकों पर आए 9 बदमाशों की हिमाकत से चित्रकूट में हडक़ंप
Satna News: चित्रकूट में परिक्रमा मार्ग पर 4 बाइकों से आए 9 बदमाशों ने डाक विभाग के कर्मचारी को अगवा करने का प्रयास किया, जिससे इलाके में हडक़ंप मच गया है। वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि ईश्वरचंद पांडेय उर्फ राजा 55 वर्ष, निवासी कामतन, हमेशा की तरह सोमवार की सुबह परिक्रमा कर रहे थे, उनके साथ रिश्तेदार राजेन्द्र त्रिपाठी भी मौजूद थे।
तकरीबन साढ़े 6 बजे जब दोनों लोग महलन मंदिर के पास पहुंचे, तब वहां पर 8-9 लडक़े खड़े थे, जिनमें से 3 के चेहरे खुले थे। उक्त बदमाशों ने आगे बढक़र ईश्वरचंद को पकड़ लिया और कुछ दूर पर खड़ी बाइकों की तरफ घसीटने लगे। तब पीडि़त ने बचाव के लिए चीख-पुकार मचाई तो पीछे आ रहे रिश्तेदार राजेन्द्र डंडा लेकर मदद के लिए दौड़ पड़े, जिनको देखकर बदमाशों ने राजा पांडेय को छोड़ दिया और बाइकों पर बैठकर भाग निकले।
खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
अपहरण के प्रयास से सकते में आए पोस्टमैन ईश्वरचंद पांडेय ने परिजनों को घटनाक्रम से अवगत कराया और फिर थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की जिस पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 131 और 191(2) के तहत कायमी कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।
पुलिस की अलग-अलग टीमें परिक्रमा मार्ग से आरोपियों के भागने के संभावित रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, तो नगर में अन्य स्थानों पर भी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी जा रही है। वहीं पीड़ित ने किसी से भी विवाद होने की बात से इनकार किया है।
Created On :   22 April 2025 1:56 PM IST