Satna News: आग लगने से गृहस्थी और फसल समेत ट्रैक्टर-ट्रॉली खाक

आग लगने से गृहस्थी और फसल समेत ट्रैक्टर-ट्रॉली खाक
  • लपटों में घिरकर 4 गाय-बछड़े भी जल गए
  • डायल 100 के साथ फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया, लेकिन दमकल वाहन मौके पर नहीं आया।
  • इस घटना से गांव में हडक़ंप मच गया, जहां बड़ी संख्या में लोग बचाव की कोशिश में जुट गए।

Satna News: रामनगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में आग लगने से फसल और गृहस्थी समेत ट्रैक्टर-ट्रॉली के अलावा पालतू मवेशी भी जल गए। इन घटनाओं में कई किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है।

केस-1

पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर को अमिलिया गांव के बाहर हार्वेस्टर से कटे खेतों की नरवाई में अचानक आग भडक़ गई, जो देखते ही देखते बड़े इलाके में फैल गई, जिसकी चपेट में भगवानदीन कहार के खलिहान में रखी फसल समेत उसका घर भी आ गया, जहां कपड़े, बर्तन, अनाज, बाइक के अलावा एक कमरे में गाय-बछड़े भी बंधे हुए थे। इस घटना से गांव में हडक़ंप मच गया, जहां बड़ी संख्या में लोग बचाव की कोशिश में जुट गए।

डायल 100 के साथ फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया, लेकिन दमकल वाहन मौके पर नहीं आया। ऐसे में ग्रामीणों ने अपने स्तर पर जद्दोजहद कर आग बुझाई, लेकिन तब तक भगवानदीन की गृहस्थी तबाह हो चुकी थी। कपड़े, बर्तन, अनाज के साथ बाइक जल गई तो 4 गाय-बछड़े भी जिंदा जल गए, वहीं एक गाय बुरी तरह झुलस गई। टीआई टीकाराम कुर्मी ने बताया कि लगभग दर्जन भर किसानों की खड़ी फसल को भी नुकसान पहुंचा है। खबर लगने पर नायब तहसीलदार ललित धुर्वे भी पुलिस बल के साथ नुकसान का जायजा लेने मौके पर पहुंचे थे।


यह भी पढ़े -जंगल में फांसी पर लटके मिले ढाई माह से लापता 2 भाइयों के कंकाल

केस-2

रामनगर थाना क्षेत्र के ही मझटोलवा-बूढाबाउर गांव में किसान रामजी बैस अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली पर गेहूं की लाक लादकर खलिहान जा रहे थे, मगर रास्ते में बिजली का तार लाक में फंस गया, जिससे निकली चिंगारी के कारण पलक झपकते ही आग भडक़ गई और देखते ही देखते ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि रामजी को ट्रॉली से ट्रैक्टर को अलग करने तक का मौका नहीं मिला। वहीं जब तक आग बुझाई गई, तब तक सबकुछ तबाह हो चुका था।

Created On :   22 April 2025 1:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story