- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- किराना दुकान में शराब बेचने पर...
Satna News: किराना दुकान में शराब बेचने पर आरोपी गिरफ्तार

- अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
- आरोपी के कब्जे से 21 पाव अंग्रेजी मदिरा जब्त की गई है।
Satna News: नादन-देहात पुलिस ने अलग-अलग जगह दबिश देकर अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई नादन कस्बे के पीपल चौराहे पर की गई, जहां किराना दुकान के काउंटर से शराब की अवैध बिक्री कर रहे दिव्यांग युवक विकास तिवारी पुत्र महेश प्रसाद 30 वर्ष, निवासी जरुआ-नरवार को पुलिस ने दबिश देकर पकड़ लिया।
आरोपी के कब्जे से 21 पाव अंग्रेजी मदिरा जब्त की गई है। इस दुकान से पैकारी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
इन पर भी कार्रवाई
वहीं देहात क्षेत्र के ही तिलौरा में तनाजा रोड पर दबिश देकर लक्ष्मीकांत पुत्र मुनीम कुशवाहा 30 वर्ष, को 23 पाव देशी और छोटू पुत्र लालमन यादव 40 वर्ष, निवासी मड़ई, को 24 पाव अंग्रेजी मदिरा के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किए गए।
Created On :   24 April 2025 6:05 PM IST