Satna News: बीएसएनएल की यूजी कॉपर केबल चोरी में अंतत: दर्ज हुई एफआईआर, मगर आरोपी अज्ञात

बीएसएनएल की यूजी कॉपर केबल चोरी में अंतत: दर्ज हुई एफआईआर, मगर आरोपी अज्ञात
  • आनन-फानन में जरूरी दस्तावेजों के साथ बीएसएनएल के अफसर पुलिस के पास जा पहुंचे।
  • प्राथमिक जांच के पश्चात कोतवाली में कायमी करते हुए प्रमख संदेही के तौर पर ठेका कम्पनी को चिन्हित किया गया है।

Satna News: शहर में चल रहे सीवर प्रोजेक्ट के काम के दौरान जमीन के अंदर बिछाई गई बीएसएनएल की यूजी कॉपर केबल गायब होने के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 303(2) और 324(3) के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।

दैनिक भास्कर की तरफ से इस मामले को प्रमुखता से उठाए जाने के बाद बीएसएनएल के प्रतिनिधि सुनील कुमार पुत्र सुरेश कुमार त्रिपाठी 39 वर्ष, निवासी प्रभात बिहार कालोनी ने सोमवार को थाने पहुंचकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें नवम्बर 2024 से 18 अप्रैल 2025 के बीच कोतवाली क्षेत्र में मेसर्स इन विराड प्राईवेट लिमिटेड कानपुर के ठेकेदारों और कर्मचारियों के द्वारा सीवर लाइन के लिए खुदाई के दौरान निकाली गई कॉपर केबल को गायब कर देने की बात लिखते हुए संबंधितों के खिलाफ अपराध दर्ज करने का आग्रह किया।

उक्त आवेदन की प्राथमिक जांच के पश्चात कोतवाली में कायमी करते हुए प्रमख संदेही के तौर पर ठेका कम्पनी को चिन्हित किया गया है।

तब सामने आया था मामला

गौरतलब है कि विगत दिनों राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने सीवर प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान करोड़ों की कॉपर केबल कबाडिय़ों को बेंचे जाने पर नाराजगी जताते हुए बीएसएनएल के डीजीएम डीएस पनिका को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे, मगर तब 7 अप्रैल को एक सादे कागज पर गुपचुप तरीके से कोतवाली में आवेदन कर खानापूर्ति कर दी गई थी पर जब दैनिक भास्कर ने इस मामले को उजागर किया, तब आनन-फानन में जरूरी दस्तावेजों के साथ बीएसएनएल के अफसर पुलिस के पास जा पहुंचे।

Created On :   22 April 2025 12:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story