सतना: ओवर ब्रिज पर बिगड़ा ट्रक, चिलचिलाती धूप में 40 मिनट तक ठप रहा ट्रैफिक

ओवर ब्रिज पर बिगड़ा ट्रक, चिलचिलाती धूप में 40 मिनट तक ठप रहा ट्रैफिक
  • लगभग 40 मिनट तक यातायात ठप रहा
  • जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
  • दोनों तरफ से छोटे-बड़े सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई।

डिजिटल डेस्क,सतना। जाम के लिए कुख्यात हो चुके ओवर ब्रिज में चिलचिलाती धूप के बीच मंगलवार दोपहर को फिर एक बार वाहनों के पहिए थम गए। लगभग 40 मिनट तक यातायात ठप रहा, जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक रेलवे में उर्वरक का रैक आया था, जहां से ट्रकों के जरिए खाद का परिवहन कर सरकारी गोदामों में ले जाने का काम शुरू किया गया। इन्हीं में से एक ट्रक दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे जब खाद लेकर सर्किट हाउस से सिविल लाइन की ओर जा रहा था, तभी ओवर ब्रिज के मध्य में पहुंचते ही किसी खराबी के कारण उसके पहिए थम गए और देखते ही देखते जाम लग गया। दोनों तरफ से छोटे-बड़े सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई।

तब सामान्य हुई स्थिति

यह देखकर सर्किट हाउस चौक पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवान ट्रक के पास पहुंचे और ड्राइवर से पूछताछ कर उसे जल्द से जल्द गड़बड़ी ठीक कर वाहन हटाने की हिदायत दी।

अंतत: चालक ने मैकेनिक बुलाकर ट्रक को सही कराया, तब जाकर तकरीबन 1.15 पर ट्रक ओवर ब्रिज से आगे बढ़ पाया, जिसके बाद ट्रैफिक की रफ्तार भी तेज हो गई, मगर पूरी तरह स्थिति सामान्य होने में काफी वक्त लग गया।

Created On :   12 Jun 2024 1:47 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story