नवविवाहिता को खुदकुशी के लिए प्रताडि़त करने पर पति समेत तीन को जेल

नवविवाहिता को खुदकुशी के लिए प्रताडि़त करने पर पति समेत तीन को जेल
सास और ससुर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया

डिजिटल डेस्क,सतना। नवविवाहिता को खुदकुशी के लिए प्रताडि़त करने के आरोप में जैतवारा पुलिस ने पति, सास और ससुर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। टीआई सुरभि शर्मा ने बताया कि बीते 25 अप्रैल को 24 वर्षीय लीला डोहर ने कोई जहरीला पदार्थ निगलकर खुदकुशी कर ली थी, जिस पर मर्ग कायम कर हेड क्वार्टर डीएसपी ख्याति मिश्रा के द्वारा जांच-पड़ताल की गई। मृतिका के माता-पिता और रिश्तेदारों के बयान दर्ज करने के साथ ही ससुराल के पड़ोसियों से भी पूछताछ की गई, जिसमें यह बात सामने आई कि पति नंदगोपाल डोहर 25 वर्ष, ससुर चुन्नेलाल पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मण प्रसाद डोहर 60 वर्ष और सास बबली डोहर 55 वर्ष, दहेज में मोटरसाइकिल व पैसों की मांग करते हुए आए दिन प्रताडि़त कर रहे थे। इसी वजह से परेशान होकर नवविवाहिता लीला ने जहर निगलकर खुदकुशी कर ली।

तब की गई कायमी

तब 7 मई को आईपीसी की धारा 304बी, 498ए, 34 एवं धारा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुरभि शर्मा के साथ एसआई आरपी पांडेय, प्रधान आरक्षक धीरेन्द्र शुक्ला, आरक्षक संदीप शुक्ला, अभिलाष सिंह और सुनीता साकेत ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   8 May 2023 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story