- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- वारदात के इरादे से बका लेकर घूम रहे...
सतना: वारदात के इरादे से बका लेकर घूम रहे तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को देखकर भागने की कोशिश
- वारदात के इरादे से बका लेकर घूम रहे तीन आरोपी गिरफ्तार
- पुलिस को देखकर भागने की कोशिश
डिजिटल डेस्क, सतना। सिटी कोतवाली पुलिस ने बड़ी वारदात के इरादे से बका लेकर घूम रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बाइक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर शहर में घूम रहे थे। आरोपियों में धर्मेन्द्र सिंह गौर पिता शिवप्रताप सिंह गौर (21) निवासी गुलुआ थाना कोठी, वीरेन्द्र सिंह पिता लौकेश सिंह बघेल (19) निवासी कुंची थाना सिंघपुर और अनुराग सिंह कछवाह पिता दलवीर सिंह कछवाह (19) निवासी लोखरिहा थाना कोठी के नाम शामिल हैं। थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी ने बताया कि २३ फरवरी को गस्त के दौरान सूचना मिली थी कि कुछ युवक लूट की नीयत से बाइक लिए घूम रहे हैं।
यह भी पढ़े -नाबालिग लड़की के साथ भागे आरोपी ने ई-रिक्शा के चालक को मारी गोली
पुलिस को देखकर भागने की कोशिश
पुलिस ने घेराबंदी कर युवकों को पकडऩे की कोशिश की तो उक्त आरोपी बाइक लेकर भागने लगे। पुलिस ने खदेडक़र दबोच लिया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि गाड़ी किसी से मांगकर लाए हैं। उनके पास किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं थे। फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बाइक चला रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 और २५ (२) आम्र्स एक्ट के तहत कायमी कर न्यायालय में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी में एएसआई अनिल त्रिपाठी, आरक्षक लखन शर्मा, अंजन राजपूत, अमित यादव, चालक आरक्षक दीपक शर्मा, आरक्षक रामगणेश, रमाकान्त और धीरेन्द्र पटेल की सराहनीय भूमिका रही।
यह भी पढ़े -नाबालिग छात्रा से छेडख़ानी पर शिक्षक को 5 साल की कैद
Created On :   24 Feb 2024 9:35 AM IST