Satna News: 6 साल से अवैध कब्जे में है दलदल का सरकारी स्कूल

6 साल से अवैध कब्जे में है दलदल का सरकारी स्कूल
  • तहसीलदार भी वसूल नहीं पाए 30 हजार का अर्थदंड
  • अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर बलपूर्वक बेजा कब्जा हटाए जाने की भी चेतावनी दी थी।
  • तहसीलदार की मदद से समस्या का जल्द से जल्द निदान कराएं।

Satna News: रामपुर बाघेलान तहसील अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय दलदल में निजी विद्यालय संचालक द्वारा अवैध कब्जा किए जाने का मामला सामने आया है। हद तो यह है कि इस मामले में शासकीय विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षा महकमे के लोग जहां अतिक्रमण पर मौन साधे हुए है। वहीं तहसीलदार अपने ही बेदखली और शस्ति (अर्थदंड) वसूली के आदेश का पालन नहीं करा पा रहे हैं।

आखिर, बच्चों का क्या कसूर

ग्राम वासियों की शिकायत पर मामले की जांच कर अवैध कब्जा पाए जाने पर तहसीलदार ने तीन दिवस में अवैध कब्जा हटाए जाने का आदेश पारित किया था। इसके साथ ही 30 हजार 210 का अर्थदंड भी वर्ष 2017 में अधिरोपित किया था। 6 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी न तो शासकीय स्कूल का अतिक्रमण हटाया जा सका, इतना ही नहीं शासकीय मद में जमा होने वाली अर्थदंड की 30 हजार 210 रुपए की राशि भी जिले का राजस्व महकमा शासकीय मद में जमा नहीं करा सका।

ग्राम पंचायत दलदल के ग्राम वासियों ने प्रशासनिक अधिकारी और प्रदेश के मंत्रियों से ग्राम दलदल की शासकीय स्कूल की शासकीय आराजी खसरा नंबर 2312 और 2313 को अतिक्रमण मुक्त किए जाने की मांग की है, ताकि बच्चे पढ़ाई कर सकें और उनका शारीरिक विकास हो।

पटवारी ने दी अवैध कब्जे की रिपोर्ट

तहसील न्यायालय में तत्समय बेदखली के विचाराधीन प्रकरण में पटवारी ने शासकीय आराजी के अंश भाग 0.053 हेक्टेयर में आदर्श प्रज्ञा स्कूल के संचालक अशोक कुमार पयासी द्वारा अवैध अतिक्रमण किए जाने की रिपोर्ट दिया था। इसके साथ ही अपने बयान में भी पटवारी ने अतिक्रमण किए जाने की पुष्टि की थी। इन्हीं प्रकरण में आए तथ्यों और शासकीय आराजी में अतिक्रमण पाए जाने पर अवैध कब्जे को तीन दिवस के अंदर हटाए जाने का आदेश जारी कर अर्थदंड अधिरोपित किया था।

अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर बलपूर्वक बेजा कब्जा हटाए जाने की भी चेतावनी दी थी। शासकीय स्कूल के इस अवैध अतिक्रमण के मामले में तत्कालीन जनपद उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री ने भी कलेक्टर को कार्रवाई के लिए अनुशंसित किया था, लेकिन आज तक शासकीय स्कूल से कब्जा नहीं हटाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल के हेडमास्टर की मिलीभगत से कब्जा किया गया है और शासकीय बोर को भी नष्ट कर दिया गया है।

इनका कहना है-

फिलहाल यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। फिर भी इस संबंध में शासकीय स्कूल दलदल के प्राचार्य को निर्देशित करेंगे कि वे तहसीलदार की मदद से समस्या का जल्द से जल्द निदान कराएं।

टीपी सिंह,डीईओ

Created On :   25 April 2025 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story