- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नकाब और हाथों में ग्लव्स पहनकर घर...
Satna News: नकाब और हाथों में ग्लव्स पहनकर घर में घुसे चोर, नकदी समेत चुराकर भागे 3 लाख के गहने

- चोरों ने फिंगर प्रिंट बचाने के लिए हाथों में दस्ताने भी पहन रखे थे।
- चोरी की बात पता चलते ही पुलिस को सूचना देने के साथ उन्होंने फुटेज खंगाले
Satna News: कोटर थाना अंतर्गत अबेर में तीन नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए, इस वारदात से इलाके में हडक़ंप मच गया है तो वहीं चोरों के घर में घुसने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने बताया कि रामकलेश सिंह पुत्र रामगोपाल सिंह का मकान अबेर बस स्टैंड के पास बना है, जहां वे पत्नी, बहू और 7 माह के नाती के साथ रहते हैं, जबकि उनका बेटा बाहर नौकरी करता है।
मंगलवार रात को खाना खाने के बाद सभी लोग अपने-अपने कमरों में सोने चले गए। कमरे का एसी खराब होने से रामकलेश सिंह की बहू ने गेट बंद नहीं किया। तकरीबन 1 बजे आहट होने पर उसकी नींद खुली तो एक नकाबपोश बाहर की तरफ भाग निकला और जैसे ही महिला ने बिस्तर से उठने की कोशिश की तो सोफे के पीछे छिपे दूसरे बदमाश ने भी बाहर की तरफ दौड़ लगा दी।
इस बात से घबराई महिला ने अपनी और बच्चे की जान पर खतरा देखकर शोर नहीं मचाया। कुछ मिनट के बाद उसने कमरे से निकलकर सास-ससुर को जगाया और चोरी की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। बदमाशों ने बहू के कमरे में रखी आलमारी का ताला तोडक़र लॉकर से 30 हजार नकदी के साथ 3 लाख कीमत के गहने भी चोरी कर लिए थे।
सीसीटीवी में दिखे 3 नकाबपोश, 2 अंदर घुसे, 1 कर रहा था पहरेदारी
रामकलेश सिंह ने अपनी दुकान और घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। चोरी की बात पता चलते ही पुलिस को सूचना देने के साथ उन्होंने फुटेज खंगाले, जिसमें 3 नकाबपोश बदमाश सामने की तरफ लगे चैनल गेट को फंदाकर अंदर प्रवेश करते दिखे। बाद में दो आरोपी चोरी करने के लिए कमरे में घुस गए, जबकि तीसरा बाहर पहरेदारी करता रहा। साथियों के बाहर निकलने पर वह भी उनके साथ गेट कूदकर भाग निकला।
इस वारदात से पुलिस सकते में आ गई है, तो शिकायत के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी करने वाले बदमाश घर से अच्छी तरफ वाकिफ थे और उन्हें एसी खराब होने की बात भी मालूम थी। चोरों ने फिंगर प्रिंट बचाने के लिए हाथों में दस्ताने भी पहन रखे थे।
Created On :   25 April 2025 1:58 PM IST