Satna News: सरकार को भेजा जाएगा पूर्व पीएम स्व.अटल बिहारी के नाम पर मेडिकल कॉलेज के नामकरण का प्रस्ताव

सरकार को भेजा जाएगा पूर्व पीएम स्व.अटल बिहारी के नाम पर मेडिकल कॉलेज के नामकरण का प्रस्ताव
  • जिला अस्पताल की ओपीडी में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों का सहयोग मिल रहा है।
  • मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के लिए राज्य शासन ने 383 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।
  • प्रभारी मंत्री ने जनभागीदारी से जल गंगा संवर्धन के कार्यों को आंदोलन का रूप देने के निर्देश भी दिए।

Satna News: शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा जाएगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में आम राय से यह निर्णय लिया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के लिए राज्य शासन ने 383 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।

सीएमएचओ डा. एलके तिवारी ने बताया कि जिला अस्पताल की ओपीडी में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों का सहयोग मिल रहा है। कोठी और नागौद के अलावा अन्य स्थानों पर विशेषज्ञ चिकित्सक की पदस्थापना नहीं है। बैठक में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी,सांसद गणेश सिंह, विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार भी मौजूद थे।

जून तक पूरा हो जाएगा रोड रेस्टोरेशन

निगमायुक्त शेर सिंह मीना ने बताया कि जून माह तक निगम क्षेत्र के अंतर्गत रेस्टोरेशन और रोड रिपेयरिंग काम का पूरा करते हुए गडढे भर लिए जाएंगे। प्रभारी मंत्री ने एवं रोड रिपेयरिंग की समीक्षा कर प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठीक से काम नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किया जाना चाहिए। बताया गया कि पिंडरा-नकैला-बरौंधा रोड का रिपेयरिंग वर्क शुुरु कर दिया गया है। एनएच के अधिकारियों ने बैठक में प्रस्तावित चित्रकूट -सतना फोर लेन रोड की जानकारी दी। सांसद गणेश सिंह ने सर्विस लेन तेजी के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।

बारिश में 25 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में बताया गया कि बारिश में जिले में 25 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य है। प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 5 से 6 फीट बड़े पौधे लगाएं ताकि सरवाइबल रेट ज्यादा रहे। उन्होंने सरकारी भूमि भवनों में पौधरोपण कराए जाने पर जोर दिया।

उप वनमंडलाधिकारी डा.लाल सुधाकर सिंह ने बताया कि जिले में इस वर्ष 18 लाख बांस के पौधे रोपने का लक्ष्य है। बांस के पौधे मुफ्त में दिए जाएंगे। किसानों को 6 साल में लगभग 30 हजार की आमदनी होगी। प्रभारी मंत्री ने जनभागीदारी से जल गंगा संवर्धन के कार्यों को आंदोलन का रूप देने के निर्देश भी दिए।

बनाए जाएंगे 695 खेत- तालाब

जिला पंचायत की सीईओ संजना जैन ने कहा कि खेत का पानी खेत में गांव का पानी गांव में की थीम पर जिले में 656 खेत-तालाब के लक्ष्य के विरुद्ध 695 खेत तालाब बनाए जा रहे हैं। 1000 के लक्ष्य के विरूद्ध दो गुने डग वेल बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 15 अमृत सरोवर और एक नदी पुनर्जीवन का काम भी हाथ में लिया गया है। सांसद गणेश सिंह ने बताया कि हर पंचायत में 2 से 5 तालाब मौजूद हैं। इनके पानी के आवक के रास्ते खोलने और गाद हटाने का कार्य भी कराए जाएं।

ये भी थे मौजूद

जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, उपाध्यक्ष सुस्मिता सिंह, नगर निगम परिषद के स्पीकर राजेश चतुर्वेदी, जिला पंचायत के सदस्य संजय सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष भगवती पांडेय, विधायक प्रतिनिधि राजपदीप सिंह, कलेक्टर डा.सतीश कुमार एस, एसपी आशुतोष गुप्ता, एसडीएम राहुल सिलाडिया, जितेंद्र वर्मा, सुधीर बेक एवं एपी द्विवेदी भी मौजूद थे।

Created On :   25 April 2025 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story