- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अमरपाटन में लुटेरी दुल्हन गैंग का...
ठगी मामला: अमरपाटन में लुटेरी दुल्हन गैंग का कारनामा, शादी के बहाने बुलाकर नर्मदापुरम के युवकों से ढाई लाख की ठगी
- अमरपाटन में लुटेरी दुल्हन गैंग का कारनामा
- शादी के बहाने बुलाकर नर्मदापुरम के युवकों से ढाई लाख की ठगी
डिजिटल डेस्क, सतना। अमरपाटन थाना क्षेत्र में लुटेरी दुल्हन गैंग का एक कारनामा सामने आया, जिससे इलाके में हडक़ंप मचा हुआ है। पुलिस ने बताया कि नर्मदापुरम जिले के ग्राम सेमरीकला निवासी सुजान सिंह के छोटे भाई रघुवीर पटेल की शादी नहीं हो रही थी, जिससे वह काफी परेशान चल रहा था। ऐसे में उसने अपने रिश्तेदार इंदर पटेल निवासी करहीकला थाना अमरपाटन से सम्पर्क किया और शादी का पूरा खर्च उठाने के साथ ही लडक़ी के परिवार की आर्थिक मदद का भरोसा भी दिलाया। इंदर के बुलावे पर दोनों भाई 9 जून को अमरपाटन आए, जहां लडक़ी से मिलाया गया, जिसके आधार कार्ड पर अनीता पांडेय लिखा हुआ था। वहीं रामविश्वास कोल निवासी जरमोहरा और अजय पटेल को लडक़ी के भाइयों के रूप में मिलाया गया। बातचीत के पश्चात 10 जून को मंदिर में शादी कराई गई, जिसमें लगभग डेढ़ लाख का खर्च आया, तो वहीं लडक़ी को खर्च के लिए 80 हजार दिए।
यह भी पढ़े -दलदल से निकाला गया टाइगर का शावक, 4 घंटे चला रेस्क्यू
तब उड़ गए दोनों भाइयों के होश ---
शादी के बाद दोनों भाई जब दुल्हन की विदाई कराकर जाने लगे, तभी नादन टोला के पास एक स्कार्पियो अचानक गाड़ी के सामने आकर रुक गई, जिससे कुछ लोग नीचे उतरे और पुलिस बताते हुए लडक़ी के अपहरण का आरोप लगाने लगे। सुजान और इंदर के मना करने के बावजूद तथाकथित पुलिसकर्मी भाइयों समेत युवती को स्कार्पियो में बैठाकर कुछ दूर तक ले गए और फिर सूनसान जगह पर सुजान व इंदर को उतारकर चंपत हो गए। इस घटनाक्रम से हैरान-परेशान पीडि़त भटकते हुए रामविश्वास के पास पहुंचे, तो वह विवाद पर उतारू हो गया। अंतत: यह मामला पुलिस के पास पहुंचा, जहां पूछताछ में रामविश्वास ने युवती का पता टिकुरिया टोला-सतना बताया, लेकिन जब पुलिस जांच करने पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला। बहरहाल इस सनसनीखेज मामले में पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर गायब लुटेरी दुल्हन और उसके साथियों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़े -डेढ़ दशक पहले ही सतना में दम तोड़ चुकी राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना
Created On :   13 Jun 2024 10:10 AM IST