- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जंगल में मिला युवक का कंकाल, 8 दिन...
सतना: जंगल में मिला युवक का कंकाल, 8 दिन पहले गया था रिश्तेदारी में
- पहचान की पुष्टि के लिए डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा।
- बहरहाल कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।
- पंचनामा बनाकर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
डिजिटल डेस्क,सतना। बरौंधा थाना क्षेत्र के शिवराजपुर जंगल में युवक का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई, जिस पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर को जंगल के कच्चे रास्ते में मानव अवशेष पड़े होने की सूचना पर एएसआई राकेश केवट को जांच के लिए भेजा गया, जिन्होंने आसपास के इलाके में सर्चिंग कराई, तो हड्डियों में फंसे कपड़े से मतदाता परिचय पत्र बरामद हुआ, जिसमें मनोज पुत्र राजकुमार मवासी 30 वर्ष, निवासी होलहाई, का नाम-पता लिखा था।
उक्त पते पर सम्पर्क करने से ज्ञात हुआ कि मनोज बीते 12 जून को घर से अंधियरहा निवासी बुआ के यहां तेरहवीं में गया था, वहां पूछताछ करने पर बताया गया कि युवक 14 तारीख को शिवराजपुर में रहने वाले नाना-नानी से मिलने निकल गया। ऐसे में जब पुलिस ननिहाल गई तो पता चला कि 15 जून को मनोज अपने घर के लिए रवाना हो गया था।
कपड़ों से की शिनाख्त
घटना स्थल पर आए परिजनों ने कंकाल में बचे कपड़ों से उसकी शिनाख्त मनोज के रूप में कर ली, तब पंचनामा बनाकर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। रिपोर्ट मिलने पर ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मृतक किसी जंगली जानवर के हमले का शिकार हुआ, अथवा उसके साथ कुछ और हुआ है।
पहचान की पुष्टि के लिए डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा। जिस जगह पर मानव अवशेष मिले हैं, वह मृतक के ननिहाल से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर हैं। बहरहाल कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।
Created On :   20 Jun 2024 7:34 PM IST