Satna News: अचानक रेलवे ने बदले 6 ट्रेनों के रुट, सतना नहीं आईं 3 गाडिय़ां

अचानक रेलवे ने बदले 6 ट्रेनों के रुट, सतना नहीं आईं 3 गाडिय़ां
  • प्रयागराज जाने वाले 150 यात्रियों को यहीं उतारने से हंगामा
  • सुपरफास्ट को लेकर भ्रमित हो गए यात्री
  • आनंद विहार से चलकर रीवा की ओर जाने वाली आनंद विहार-रीवा सुपरफास्ट आज नहीं आएगी।

Satna News: प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए भारी भीड़ के कारण सोमवार को रेल प्रशासन ने प्रयागराज जाने वाली ६ यात्री गाडिय़ों के रुट बदल दिए। अचानक मार्ग परिवर्तन के कारण लंबी दूरी की ३ ट्रेन सतना नहीं आईं। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि एलटीटी-बनारस एक्सप्रेस को बीना(सागर) , गोदिंया-बरौनी एक्सप्रेस और दुर्ग से छपरा जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को कटनी के मुड़वारा से डायवर्ट किया गया।

जबकि ३ अन्य गाडिय़ां पवन एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस और अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस सतना तो आईं लेकिन सीधे प्रयागराज नहीं पहुंच पाईं। तीनों यात्री गाडिय़ों को उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ओहन स्टेशन से यूपी के बांदा के लिए डायवर्ट कर दिया। सभी ६ गाडिय़ां १८ फरवरी को भी डायवर्टेड रुट पर ही रहेंगी।

रेलवे के भीड़ प्रबंधन से सतना में अटके ३ राज्यों के सैकड़ों श्रद्धालु

ऐन वक्त पर भीड़ प्रबंधन की रेलवे की इस रणनीति के कारण प्रयागराज के लिए पवन एक्सप्रेस, गोदान और अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे महाराष्ट्र,गुजरात और छत्तीसगढ़ के सैकड़ों श्रद्धालुओं को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सपरिवार महाकुंभ स्नान के लिए घर से निकले इन यात्रियों को सतना स्टेशन में उतार दिया गया। असल में इन तीनों ट्रेनों को प्रयागराज

जाने से रोकने के लिए ओहन स्टेशन से बांदा-झांसी और कानपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया था। उत्तर मध्य रेलवे का ओहन स्टेशन सतना-मानिकपुर के बीच स्थित है और उत्तर मध्य रेलवे के साथ पश्चिम मध्य रेलवे का जंक्शन भी है।

डिप्टी एसएस के आफिस में हंगामा:

हैरान परेशान यात्री डिप्टी एसएस एलपी कुशवाहा के कार्यालय में पहुंच गए और हंगामा मचाया। यात्रियों का आरोप था कि उन्हें बीच राह में ही धोखा दे दिया गया है। रुट डायवर्ट करने की न तो पूर्व सूचना दी गई और नहीं अभी की हालत में कोई उन्हें कुछ बताने वाला है। इस संबंध में रेलवे की उद्घोषणा और इंक्वायरी काउंटर के पास भी कोई जवाब नहीं था। जैसे-तैसे इन यात्रियों को मेला स्पेशल ट्रेनों से प्रयागराज जाने की सलाह दी गई।

४ दिन प्रयागराज के लिए २ जोड़ा गाडिय़ां :

प्रयागराज में भीड़ के बढ़ते दबाव के कारण रेल प्रशासन ने ४ दिन के दौरान लंबी दूरी की २ जोड़ा महाकुंभ स्पेशल गाडिय़ां शुरु की हैं। प्रयागराज होते गोंदिया से टु़ंडला के लिए १८ फरवरी को पहली ट्रेन रात १० बजे यहां पहुंचेगी। यही गाड़ी १९ फरवरी को प्रयागराज होते हुए रात १२ बजकर ४० मिनट पर सतना पहुंचेगी। इसी प्रकार २० फरवरी को रात १० बजकर १० मिनट पर इतवारी-टुंडला

सतना आकर प्रयागराज जाएगी। यही गाड़ी २१ फरवरी को प्रयागराज से रात ११ बजकर ४० मिनट पर सतना पहुुंचेगी।

सुपरफास्ट को लेकर भ्रमित हो गए यात्री

प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ सोमवार की शाम उस वक्त भ्रमित हो गई जब महज १५ मिनट के अंतर में आनंद विहार-रीवा सुपरफास्ट आकर प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी हुई। आनंद विहार से चलकर रीवा की ओर जाने वाली इस ट्रेन को यात्रियों ने प्रयागराज जाने वाली गाड़ी समझा, लिहाजा भीड़ ट्रेन पर टूट पड़ी। बड़ी मुश्किल में लोगों को बात समझ में आई। असल में यह गाड़ी अपने निर्धारित समय से ७ घंटे विलंब से सतना पहुंची। जबकि रीवा से चलकर प्रयागराज वाया आनंद विहार जाने वाली सुपरफास्ट १५ मिनट पहले ही प्लेटफार्म नंबर एक से गंतव्य के लिए रवाना हो चुकी थी।

काबू में नहीं श्रद्धालुओं का सैलाब

शाम को स्टेशन पहुंचे ७ हजार से ज्यादा यात्री

स्टेशन में सोमवार को शाम साढ़े ४ बजे से ५ बजे के बीच अचानक ७ हजार से भी ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी यात्री रीवा-आनंद विहार से प्रयागराज जाना चाहते थे। यह हालात तब भी हुए जब बीते १८ घंटे के दौरान ७ मेला स्पेशल ट्रेन गुजर चुकी थीं। रेल अधिकारियों के एक अनुमान के अनुसार पहले से ही रीवा से पैक होकर आई इस ट्रेन से भारी धक्का-मुक्की के बीच लगभग २ हजार यात्री प्रयाग के लिए रवाना हुए। शेष ५ हजार यात्री इसके बाद शाम साढ़े ६ बजे महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन से भेजे गए।

वो बातें जो जरूरी है जानना

आनंद विहार से चलकर रीवा की ओर जाने वाली आनंद विहार-रीवा सुपरफास्ट आज नहीं आएगी।

एलटीटी-बनारस , गोंदिया-बरौनी , दुर्ग -छपरा सारनाथ एक्सप्रेस , पवन एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस और अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस अप-डाउन ट्रैक पर पूर्ववत डायवर्टेड रहेंगी।

Created On :   18 Feb 2025 12:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story