Satna News: एयरपोर्ट के शुभारंभ के लिए एक और तारीख की अटकलें

एयरपोर्ट के शुभारंभ के लिए एक और तारीख की अटकलें
  • 30 करोड़ की लागत से यहां की एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट के रूप में डेवलप किया गया है।
  • एयरपोर्ट में बने एयर टर्मिनल में 50 लोगों की क्षमता का वेटिंग हाल बना है।

Satna News: नवनिर्मित एयरपोर्ट के शुभारंभ के लिए यहां तारीख पर तारीख के क्रम में अब एक और तारीख की अटकलें सरगर्म हैं। सूत्रों के मुताबिक अब इस एयरपोर्ट का वर्चुअली शुभारंभ 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी भोपाल से करेंगे।

इसी दिन दतिया के एयरपोर्ट को भी हरी झंडी मिलेगी। उल्लेखनीय है, इससे पहले सतना एयरपोर्ट से उड़ान का नोटिफिकेशन दिसंबर में जारी किया गया था। मगर कतिपय कारणों से यह दावा तब जमीनी हकीकत नहीं बन पाया था।

19 सीटर प्लेन का लाइसेंस

30 करोड़ की लागत से यहां की एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट के रूप में डेवलप किया गया है। इसका रनवे 1200 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा है। डीजीसीए से विगत वर्ष 20 दिसंबर को यहां से 19 सीटर प्लेन चलाने का लाइसेंस मिला था। जनवरी में 6 सीटर प्लेन चलाने के लिए फ्लाई ओला ने सप्ताह में दो दिन रविवार को भोपाल से वाया जबलपुर होते हुए सतना - रीवा, सिंगरौली और बुधवार को भोपाल से वाया खजुराहो से सतना रीवा - सिंगरौली फिर इसी तरह वापसी का शेड्यूल जारी किया था।

सुरक्षा के प्रबंध नहीं

सूत्रों के मुताबिक एयरपोर्ट में सुरक्षा के प्रबंध नहीं हैं। प्रबंधन ने पुलिस को पत्र लिखकर 63 जवानों की मांग की थी । पत्र करीब 15 दिन पहले प्रबंधन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय को पत्र लिखा है। अभी सुरक्षा के लिए जवान एयरपोर्ट में तैनात नहीं किए गए हैं।

50 यात्रियों का वेटिंग हाल

एयरपोर्ट में बने एयर टर्मिनल में 50 लोगों की क्षमता का वेटिंग हाल बना है। वहीं कैंटीन और अन्य सुविधाएं की गई हैं। लगेज की स्क्रीनिंग के लिए मशीन लगाई गई। इसके अलावा एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर पार्किंग की व्यवस्था की गई यहां 50 वाहन एक साथ पार्क हो सकेंगे।

Created On :   4 Feb 2025 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story