Satna News: मारपीट कर युवक से छीना मोबाइल, मगर पुलिस ने नहीं लगाई लूट की धारा

मारपीट कर युवक से छीना मोबाइल, मगर पुलिस ने नहीं लगाई लूट की धारा
  • इस मामले में पुलिस ने मनमानी करते हुए लूट की धारा नहीं लगाई।
  • पुलिसकर्मियों ने आरोपियों से पीडि़त का मोबाइल टूटी-फूटी हालत में हासिल कर लौटा दिया।

Satna News: कोलगवां थाना अंतर्गत चौपाटी में असामाजिक तत्वों ने पुराने विवाद में युवक से मारपीट कर मोबाइल फोन छीनकर तोड़ दिया, जिसकी शिकायत दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक विवेक सिंह पुत्र संतोष सिंह राठौर 28 वर्ष, निवासी बाबूपुर नीमी, विगत 10 दिसम्बर को शाम 4 बजे सेमरिया चौराहा स्थित चौपाटी में समोसा खा रहा था, तभी आरोपी पियूष सिंह पुत्र अनूप सिंह, निवासी रेहुंटा और राज पटेल पुत्र दादन पटेल, निवासी गजिगवां थाना कोटर ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज, मारपीट करते हुए मोबाइल छुड़ा लिया।

इस घटना की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 296, 115(2) 324(4) और 3(5) का अपराध दर्ज कर लिया।

एसपी से की गई शिकायत

इस मामले में पुलिस ने मनमानी करते हुए लूट की धारा नहीं लगाई। इतना ही नहीं गिरफ्तारी के बजाय कोलगवां थाने के पुलिसकर्मियों ने आरोपियों से पीडि़त का मोबाइल टूटी-फूटी हालत में हासिल कर लौटा दिया।

पुलिस की मिलीभगत और कमजोर कार्रवाई से आहत युवक ने इस बात की शिकायत पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता से की, जिस पर उन्होंने टीआई सुदीप सोनी को गंभीरता से मामले को देखने की हिदायत दी है।

Created On :   12 Dec 2024 5:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story